Patalkot Train accident: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रैक पर ट्रेन ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए तुरंत ही रेलवे ने तीसरी लाइन का उपयोग किया और वंदे भारत एक्सप्रेस, चैन्नई राजधानी, मुंबई राजधानी जैसी ट्रेनों को प्राथमिकता से निकाला गया। इसके साथ ही कई ट्रेनों के प्लेटफार्म में भी बदलाव कर दिया गया। ग्वालियर इटावा एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर दो पर लिया गया। इसी प्रकार पठानकोट एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर दो के बजाय चार पर लाया गया। इसके लिए स्टेशन पर लगातार अनाउंसमेंट किया गया। ट्रेनों के प्लेटफार्म बदलने के कारण यात्री इधर से उधर भागते नजर आए।
हम ट्रेन के एस-5 कोच में सवार थे। मेरा बर्थ नंबर एक था। ट्रेन में अचानक ही धुआं उठने लगा और इमरजेंसी ब्रेक लगे। बाहर निकलकर देखा, तो इंजन के पीछे दूसरे नंबर के जनरल कोच से धुआं निकल रहा था और यात्री ट्रेन से उतरकर भाग रहे थे। हम हमसफर एक्सप्रेस में सवार होकर ग्वालियर आ गए। अब यहां से फिर ट्रेन में बैठकर आगे जा रहे हैं।
दिलबहार सिंह जाट, प्रत्यक्षदर्शी
ट्रेन में लगी आग के चलते कई यात्री झुलस गए। कुछ यात्री आग बुझाने में सहयोग करने के दौरान भी झुलसे हैं। हर तरफ अफरा-तफरी थी। जिन डिब्बों में आग लगी थी, उन्हें काटकर अलग कर दिया गया। कई यात्री दूसरी ट्रेनों में सवार होकर चले गए। मैं भी हमसफर एक्सप्रेस से ग्वालियर आ गया था। यहां इंतजार करने के बाद अब इसी ट्रेन से जा रहा हूं।
दिलेर सिंह, प्रत्यक्षदर्शी