नईदुनिया प्रतिनिधि,ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में लंबे इंतजार के बाद हुई पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए छात्र नेताओं ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। एनएसयूआई ने जेयू के एक कर्मचारी जान पाल पर फिजिकल एजुकेशन से पीएचडी की प्रवेश परीक्षा का पेपर वाट्सएप पर लीक करने का आरोप लगाया है।
इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े वाट्सएप चैट के कुछ अंश भी बहुप्रसारित हुए हैं जिसमें आरोपित कर्मचारी परीक्षा में आने वाले प्रश्न एक दिन पहले ही भेजता दिख रहा है। चैट में प्रवेश परीक्षा में चयनित हुए छात्र को सवाल और जवाब दोनों ही भेजे गए हैं। इस मामले में जेयू के अधिकारी भी चिंता में हैं और इस गंभीर आरोप की जांच करवाने की बात कह रहे हैं। वहीं एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ने भी पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच और दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
जान पाल की जो वाट्सएप चैट बहुप्रसारित हुई है उसमें वह छात्र शानू शुक्ला को 30 मार्च को प्रश्न-उत्तर भेजता हुआ दिखा है,जबकि 31 मार्च को संबंधित विषय की प्रवेश परीक्षा थी। आरोप है कि परीक्षा में आने वाले सभी प्रश्न उक्त कर्मचारी ने पहले ही रुपये लेकर चयनित छात्र को भेजे हैं, सिर्फ एक नहीं एक से अधिक छात्रों को पेपर भेजने का आरोप है।
छात्र नेताओ का आरोप सुनकर जेयू के कुलसचिव अरुण चौहान भी चकित रह गए। छात्र नेताओं ने उनसे कर्मचारी को तुरंत बुलाकर बर्खास्त करने की मांग की, जिस पर खूब हंगामा भी हुआ। अंत में कुलसचिव अरुण चौहान ने मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।