Photography on Railway Track: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंटरनेट मीडिया पर अधिक लाइक और कमेंट पाने के लिए कुछ युवक-युवती झांसी रोड इलाके में रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपने फोटो खिंचवा रहे थे। इसी दौरान यहां से ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी नरेश अन्नोटिया गुजर रहे थे। जब उनकी नजर इन पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इन्हें यहां से हटाया। इसके बाद इनको फटकार लगाई। माता-पिता को फोन लगाने के लिए कहा तो यह लोग भाग गए।
ग्वालियर। इंटरनेट मीडिया पर अधिक लाइक और कमेंट पाने के लिए कुछ युवक-युवती झांसी रोड इलाके में रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपने फोटो खिंचवा रहे थे। ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी नरेश अन्नोटिया गुजर रहे थे। जब उनकी नजर इन पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इन्हें यहां से हटाया। #GwaliorCrime pic.twitter.com/ecdb7EhFl9
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 13, 2023
डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया ने बताया कि रविवार दोपहर करीब एक बजे वह निजी काम से झांसी हाइवे की तरफ गए थे। वह जब लौट रहे थे तो रेलवे ट्रैक पर उनकी निगाह पड़ी। यहां युवक-युवती रेलवे ट्रैक पर लेटे हुए थे। एक युवक इनके फोटो खींच रहा था, जबकि दूसरा युवक वीडियो बना रहा था। सड़क किनारे इन लोगों ने कार खड़ी कर दी। वह मोबाइल का कैमरा आन कर वीडियो बनाते हुए इनके पास पहुंचे और इन्हें हटाया। जब यह लोग ट्रैक से सड़क पर पहुंचे तो कार के बारे में डीएसपी ने पूछा। यहां बोलने लगे कार इनकी नहीं है। जब डीएसपी ने क्रेन मंगवाई तो खुद की कार बताने लगे। इसके बाद भाग गए।
चंदन ज्वेलर्स पर लगाया 68 हजार रुपये का जुर्माना
थाटीपुर व्यापारी संघ की बैठक हुई। इसमें थाटीपुर के व्यापारियों ने दो प्रस्ताव पारित किए। साथ ही सर्वसम्मति से राजेंद्र खंडेलवाल को व्यापार संघ थाटीपुर का संयोजक बनाया गया। बैठक में व्यापारियों की सुविधा के लिए थाटीपुर क्षेत्र में स्थाई भवन का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर रविकांत गुप्ता, संजय व्यास, दिनेश जैन, लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव चित्रेश गर्ग, सतीश शर्मा, मयंक महाजन आदि मौजूद थे।
शिविर में 15 यूनिट रक्तदान किया
रेडक्रोस सोसायटी द्वारा सिटी सेंटर स्थित जोश मेटरनिटी एवं सर्जिकल हास्पिटल में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों के साथ डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ ने रक्तदान किया। शिविर में 15 यूनिट रक्त दान में मिला। रक्तदान करने वालों में जीआरएमसी के डा मुकेश नरवरिया, डा नरेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जोश हास्पिटल के संचालक डा नीलम सिंह, भूपेन्द्र श्रीवास्तव, रेडक्रोस ब्लड बैंक के डा रविशंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।