ग्वालियर में बैनरों पर लगेंगे ट्रेनों में वारदात करने वाले आदतन अपराधियों के फोटो
शासकीय रेल पुलिस द्वारा ट्रेनों में वारदातें करने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Sun, 30 Jan 2022 11:44:10 AM (IST)
Updated Date: Sun, 30 Jan 2022 11:44:10 AM (IST)

प्रियंक शर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। ग्वालियर से गुजरने वाली ट्रेनों में वारदात करने वाले आदतन अपराधियों के फोटो अब शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा बैनरों पर प्रदर्शित किए जाएंगे। इन्हें थाने के अंदर और बाहर भी प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि इनके चेहरे यात्रियों की निगाह में आ सकें। इससे यात्री भी खुद सावधान हो सकेंगे। यदि ट्रेन या स्टेशन पर ऐसा कोई भी संदिग्ध नजर आता है, तो वह तुरंत ही रेलवे पुलिस को इसकी जानकारी दे सकेंगे। इसके लिए रेल पुलिस अधीक्षक ने जीआरपी के ब्राडगेज और नैरोगेज थानों को निर्देश जारी किए हैं।
शासकीय रेल पुलिस द्वारा ट्रेनों में वारदातें करने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान वे अपराधी भी पकड़े गए, जो ट्रेनों में मोबाइल, पर्स, बैग आदि चोरी करने की वारदातें करते हैं। इनसे पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि इन अपराधियों में बार-बार वारदातों को अंजाम देने की प्रवृत्ति है। रेलवे एरिया, चलती ट्रेनों और प्लेटफार्म पर चोरी की वारदातें करने में ये अपराधी एक्सपर्ट हो जाते हैं। एक्सपर्ट होने के बाद एक बार पकड़े जाने और जमानत मिलने या सजा पूरी होने के बाद ये अपराधी बार-बार वारदातों को अंजाम देने लगते हैं। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए रेल पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने ऐसे आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इसी के क्रम में अब शासकीय रेल पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों के फोटो और उनके द्वारा की गई वारदातों का विवरण डिस्प्ले बोर्ड सहित बैनरों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।