PM Narendra Modi Birthday Celebration 2021: वरुण शर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर शुक्रवार को शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें भाजपा की जिला इकाई से लेकर मैदानी स्तर तक के कार्यकर्ता अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम करेंगे। सांसद विवेक शेजवलकर का कहना है कि टीकाकरण अभियान में लक्ष्य पूरा करना ही प्रधानमंत्री को सबसे बडा उपहार है। हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर जिन कार्यक्रमों को लेकर जनता के बीच जाना है, वे सभी कार्य जनता से सीधे जुड़ाव रखने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान को हमें विशेष गति देने की आवश्यकता है, ताकि हम सभी लोगों को वैक्सीनेट कर सकें। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर जनता का काफी अच्छा सहयोग मिल रहा है। इस कार्य में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता विशेष भूमिका निभा रहे हैं तथा वे इस कार्य में प्राण प्रण से जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभी जो भाई बहन वैक्सीनेशन से बच गए हैंं, उनको प्रेरित कर वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाने की आवश्यकता है। वहीं उन्होंने कहा कि जिन्हें पहला डाेज लग चुका है और अभी दूसरा नहीं लगा है उनसे मिलकर उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाकर दूसरा डाेज लगवाएं। दोनो डाेज लगने पर ही कोरोना से हमारा बचाव हाे सकेगा। उन्होंने कहा कि वार्ड में पोलिंग बूथ स्तर पर लगकर इस कार्य की चिंता करना है। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले सेवा और समर्पण कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए डा.राकेश रायजादा, जवाहर प्रजापति, दीपक शर्मा, राजू पलैया, हरीश मेवाफरोश, जयंत शर्मा, विकास गिरि, मनोज तोमर, गौरव वाजपेयी, राजेश शर्मा, प्रयाग तोमर, मनीष शर्मा, विनोद शर्मा, प्रदीप तोमर, राजू सेंगर, सतीश बाैहरे, सतीश साहू, चिंटू शर्मा, राकेश खुरासिया, संतोष यादव, महेश जायसवाल, हरीश यादव , जण्डेल सिंह गुर्जर, त्रिलोक शर्मा, अजय द्विवेदी, प्रमोद खंडेलवाल, निर्दोष शर्मा, धर्मेन्द्र राणा, रामेश्वर भदौरिया, उमेश भदौरिया, हरिओम झा, चेतन मंडलोई, रवि तोमर, प्रयास सिद्दकी सहित अन्य को जिम्मा दिया गया है।