- छह दिन में 6741 ई-चालान किए और 21,55000 रुपये जुर्माना वसूला
ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में वाहन चलाना है तो अब ट्रैफिक नियमों का पालन करना ही पड़ेगा। न किसी नेता की सिफारिश चलेगी न ही किसी अधिकारी से संबंध काम आएंगे, क्योंकि चौराहे व तिराहे से रेड लाइट जंप के अलावा अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर आप वाहन सहित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएंगे। जिसके बाद ई-चालान अब डाक से आपके घर नहीं आएगा। ट्रैफिक पुलिस ई-चालान का जुर्माना वसूलने आपके दरवाजे पर दस्तक देगी। ई-चालान में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के साक्ष्य के रूप में आपका फोटो भी होगा। ट्रैफिक पुलिस ने इस माह के पहले सप्ताह में डोर-टू-डोर चालान भेजकर 78 प्रतिशत लोगों (5280) से जुर्माना वसूलकर सरकार के खाते में 21 लाख 55 हजार रुपये जमा कराए हैं। एएसपी हितिका वासल ने बताया कि अब ई-चालन डाक की बजाय डोर-टू-डोर भेजे जा रहे हैं। जनवरी माह से अब तक 41हजार 161 ई-चालान किए, 22 प्रतिशत लोगों ने ही भरा था जुर्माना।
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने पुलिस जागरूकता के साथ चालान की कार्रवाई कर रही है, ताकि चालक सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। ट्रैफिक नियमों के पालन से ही सड़क पर वाहन चलाते समय अपना व दूसरों का जीवन सुरक्षित किया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा अब आइटीएमएस प्रणाली के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर नजर रखी जा रही है। वाहन चालकों द्वारा ई-चालान को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था, क्योंकि डाक से चालान भेजने की व्यवस्था थी, लेकिन समन शुल्क वसूलने में वाहन चालकों द्वारा उदासीनता बरती जा रही थी।
किस महीने कितने ई-चालान हुए और कितना जुर्माना वसूला
माह ई-चालान बनाए इतने भुगतान हुए इतनी राशि वसूली
अक्टूबर 2020 2069 74 37000
नवंबर 2156 202 101000
दिसंबर 2353 437 218500
जनवरी2021 2832 495 247500
फरवरी 3411 682 341000
मर्च 4862 997 498500
अप्रैल 3703 559 279500
मई 00 41 20500
जून 374 61 30500
जुलाई 3856 83 41750
अगस्त 9594 520 228750
सितंबर 7842 3174 1434500
अक्टूबर 4687 2314 91625
नवंबर(छह दिन) 6741 5280 2155000
टोटल 54480 14919 6550250
डोर-टू-डोर ई-चालान भेजने की व्यवस्था की
इस माह के पहले दिन से एएसपी हितिका वासल की निगरानी में डोर-टू-डोर चालान भेजने की व्यवस्था शुरू की गई है। आइटीएमएस के माध्यम रेड लाइट जंप करने, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन ड्राइव करने, ओवर स्पीड, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बगैर नंबर प्लेट, नो-पार्किंग में वाहन पार्क करने पर कैमरे में कैद होने पर ई-चालान लेकर ट्रैफिक पुलिस घरों पर पहुंच रही है। ई-चालान थमाकर जुर्माना वसूला जा रहा है। इसके उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। पुलिस पहले ई-चालान होने की जानकारी मोबाइल पर देती है। ई-चालान जमा नहीं कराने पर समन शुल्क वसूलने के लिए दरवाजे पर जाकर खड़ी हो जाती है। पुलिस ने छह दिन में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 78 प्रतिशत लोगों से जुर्माना वसूल किया। पुलिस का दावा है कि ई-चालान लेकर ट्रैफिक पुलिस के घरों पर दस्तक देने से लोग रेड लाइट का पालन करने के लिए कुछ जागरूक हुए हैं। एएसपी हितिका वासल का कहना है कि इस व्यवस्था से ट्रैफिक पुलिस का अधिक जुर्माना वसूलना कतई उद्देश्य नहीं है। केवल लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना है।