Police Samvad: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर पुलिस की ओर से टाउन हाल महाराज बाड़ा में पुलिस जनता संवाद कार्यक्रम रखा गया। इसमें चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष डा प्रवीण अग्रवाल ने व्यापारियों की तरफ से पक्ष रखा। इसमें कहा की एक ओर तो सरकार कैशलेस को प्रमोट कर रही है, वहीं व्यापारी के साथ साइबर क्राइम हो रहा है और आज तक एक भी प्रकरण उदाहरण के लिए भी नहीं है, जिसमें व्यापारी के साथ हुए साइबर क्राइम में कोई गिरफ्तारी या जपती हुई हो।
सभी वर्गो में केवल व्यापारी समाज ऐसा है, जो कभी कुछ मांगने नहीं आया होगा। वह केवल सुरक्षा चाहता है और अपनी समस्या ज़ब सुनाने जाए तो सम्मान चाहता है और यदि पुलिस इसे अपनाएगी तो कभी कोई संसाधन की कमी नहीं होंगी, जिसे अपराध नियंत्रण भी होगा और सरकार के कमाऊ पूत व्यापारी समाज सुरक्षित भी रहेगा। इसके लिए जितने सीसीटीवी कैमरों की आवश्यकता हो उसकी सूची हमें उपलब्ध करा दें, जिसमें हमारे सुझाव भी शामिल हों, हम करवाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द सक्सेना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह, आइपीएस आयुष गुप्ता के साथ चेंबर के मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, दाल बाजार के अध्यक्ष दिलीप पंजवानी, विवेक जैन, नंदकिशोर गोयल, महेन्द्र साहू, टोपी बाजार के अध्यक्ष संदीप वैश्य आदि उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव और पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देश पर जन संवाद का आयोजन किया गया है। यह जनसंवाद जनता और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाने के लिये रखा गया है तथा इस नवाचार का मकसद यह है कि पुलिस और लोगों के बीच में जो दूरियां हैं उसे मिटाया जा सके। इसके अलावा आमजन को पुलिस पर भरोसा बढ़े। उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में होने वाली छोटी सी छोटी आपराधिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को देकर एक सजग नागरिक होने का परिचय देना चाहिए। थाना कोतवाली क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित आमजन द्वारा सायबर फ्राड एवं महिला संबंधी अपराधों की ओर पुलिस का ध्यान आकर्षित किया। इसके अलावा उपस्थित अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया ।जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अफसर अपने अपने क्षेत्र में मौजूद रहे और आयोजन कराया गया।