Pranam Gwalior: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि) गर्मी से तपते नगर में रविवार को विधानसभा चुनाव की राजनीतिक तैयारियां सड़कों पर नजर आयेंगीं। भाजपा अनुसूचित वर्ग को मनाने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में आंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा का दावा है कि इस महाकुंभ में एक लाख के लगभग लाने का दावा किया है। दूसरी तरफ कांग्रेस भाजपा की कथनी व करनी को उजागर करने के लिये फूलबाग स्थित आंबेडकर प्रतिमास्थल पर कांग्रेस धरना देगी। सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों में आयोजन किया जा रहा है। मंगलम गार्डन में बैसाखी महोत्सव का आयोजन किया गया है। फूलबाग में साईं बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया है। और सिंधिया तुलसी साहित्य परिसर का लोकार्पण मानस भवन में करेंगे।
आंबेडकर महाकुंभ आज
संविधान निर्माता एवं सामाजिक न्याय के प्रणेता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को दोपहर 12 बजे से “अम्बेडकर महाकुंभ” का आयोजन होगा। महाकुंभ के मुख्य अतिथिमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा, जिले के प्रभारी तुलसीराम सिलावट, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण के साथ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, महापौर शोभा सतीश सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, राज्य शासन के विभिन्न निगम व मण्डलों के उपाध्यक्षगण समेत अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे।
मानस भवन में तुलसी साहित्य परिसर का लोकार्पण आज
तुलसी मानस प्रतिष्ठान मानस भवन में तुलसी साहित्य परिसर का लोकार्पण संतों के सानिध्य में रविवार को सुबह साढ़े दस बजे किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे, मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सांसद विवेक नारायण शेजलकर समारोह में मौजूद रहेंगे। समारोह महामंडलेश्वर रामदास महाराज दंदरौआ धाम व महामंडलेश्वर हरिदास महाराज नागाजी जडेरुआ धाम विशेष रूप से समारोह में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी शनिवार को प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अभय पापरीकर सचिव महेश मुदगल, रामबाबू कटारे व महेश मुदगल ने मीडिया से चर्चा करते हुये दी।
पंजाबी गायक मनदीप के गीतों व ओसीपी ग्रूप के भांगड़ा गिद्दा पर आज झूमेगा पंजाबी समाज
मध्यप्रदेश पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा पंजाबी परिषद समिति व सिख समाज के सहोयग से 16 अप्रैल को बैसाखी महोत्सव मंगलम गार्डन में जयेंद्रगंज में शाम साढ़े छह बजे आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण पंजाब के युवा गायक मनदीप बिलास द्वारा गायन प्रस्तुति और ओ सी पी ग्रुप द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य भांगड़ा तथा गिद्दा के साथ बैसाखी का पर्व मनाया जायेगा।आने वाली पीढ़ी को बैसाखी महोत्सव संस्कृति के परिचय और प्रोत्साहन के लिए बच्चों युवाओं द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशे, रूप से उपस्थित रहेंगे। इनके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर व अन्य मंत्रियों व पूर्व मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है।
फूलबाग मैदान साईं भजन संध्या आज, फूलबंगला सजेगा, बाबा की पालकी निकलेगी
श्री सच्चे सांईभक्त सोसायटी के तत्वाधान में रविवार को फूलबाग मैदान में भव्य सांई भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष हरीश वलेचा व हेमंत वाथम नेको बताया कि भजन संध्या शाम 6 बजे से आरंभ होगी, जिसमें देख के ख्यातिनाम गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। सांई बाबा की पालकी निकलेगी। राकेश जैन गणेश वंदना से भजन संध्या का शुभारंभ करेंगे,तत्पश्चात दिल्ली के सूफी गायक हमसर हयात निजामी एवं उनके भाई अतर हयात निजामी प्रस्तुति देंगे। राजेश रतन भक्तों के समक्ष सांईबाबा की लाइव तस्वीरें बनाएंगे।