
Pranam Gwalior: जाेगेंद्र सेन, ग्वालियर नईदुनिया। नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के लिए अब 24 घंटे शेष रह गये हैं। भाजपा, कांग्रेस व आप पार्टी के महापौर उम्मीदवार से लेकर पार्षद प्रत्याशी चुनाव में रविवार को पूरी ताकत लगा रहे हैं। रविवार की सुबह से लेकर रात तक महारैलियां निकलेंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व नरेंद्र सिंह तोमर का उपनगर ग्वालियर व मुरार में रोड शो भी है। सिंधिया चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। चुनाव-प्रचार की गहमाहमी के बीच रविवार को घूमने का प्लान बनाने से पहले पता कर लें कि उस रोड पर कोई राजनीतिक कार्यक्रम तो नहीं हैं, अन्यथा जाम में फंस सकते हैं। रविवार को किले पर घूमने का प्लान कर सकते हैं।
उमसभरी गर्मी भी परेशान करेगीः रविवार को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। दिनभर बादल छाए रहेंगे। स्थानीय प्रभाव से कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। बादलों से कुछ राहत रहेगी। मौसम विभाग के अनुुसार आज भी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश के कम आसार हैं।
सिंधिया की बड़ोरी में सभाः केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियार रविवार को प्रातः 10 बजे ग्राम बड़ोरी में पोद्दार इंटनेशनल स्कूल के सामने राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह के साथ चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
वकीलों, रोटरी व लायंस क्लब के सदस्यों से चर्चा करेंगेः केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 12 बजे बंधन वाटिका में चेतकपुरी में अधिवक्ताओं को साथ संवाद करेंगे। दोपहर 2 बजे नाका चंद्रबदनी चौराहा तांगा स्टैंड के पास चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3:10 बजे होटल रीजेंसी स्कवायर रोटरी व लायंस क्लब के संयुक्त कार्यक्रम में सिंधिया भाग लेंगे। शाम पांच बजे साठ फुटा रोड कुम्हरपुरा के सामने थाटीपुर में सिंधिया चौपाल लगाएंगे।
रोड शो आजः मुख्यमत्री शिवराज सिंह चाैहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को रोड शो करेंगे। यह रोड शो सायं 5.30 बजे ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में कोटेश्वर मंदिर से किलागेट होते हुए हजीरा चाैराहा पर समाप्त होगा। दूसरा रोड शो रात्रि 8 बजे ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मुरार अस्पताल चाैराहे से खुला संतर होते हुए अग्रसेन चाैक, सदर बाजार होते हुए बारादरी पर समाप्त होगा।