Pranam Gwalior: ग्वालियर, (नईदुनिया प्रतिनिधि) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का भूमि पूजन सोमवार करेंगे। स्टेशन का पुर्नविकास 462.79 करोड़ लागत से किया जायेगा। स्टेशन नये और आधुनिक स्वरूप में किया जायेगा। पं विक्षोभ के कारण नगर में गर्मी के तेवर ठंडे़ पड़ गये। रविवार को बुंदा- बांदी और ठंड़ी हवा चलने के कारण गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को गर्मी से राहत रहेगी। इसके साथ रामस्नेही संंप्रदाय के संत रामप्रसाद महाराज का तीन दिवसीय सत्संग का आज दूसरा दिन है।
रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास के लिये भूमि पूजन आज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रीवा के एसएएफ मैदान से 462.79 करोड़ रुपए की लागत से आकार लेने वाले ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का भूमिपूजन करेंगे। शहर के रेसकोर्स रोड स्थित लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान (एलएनआइपीइ) के रविंद्रनाथ टैगोर सभागार में सुबह साढ़े 10 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें सांसद विवेक शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार और डीआरएम झांसी मंडल आशुतोष उपस्थित रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रधानमंत्री बिरला नगर-उदी मोड़ और महोबा-खजुराहो-उदयपुरा रेल लाइन के विद्युतीकरण का लोकार्पण भी करेंगे।
नाटक का मंचन आज
स्वर्गीय कला गुरु अनिल शर्मा की स्मृति में अ नुभूति रंग समूह द्वारा आयोजित दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी और नाट्य महोत्सव अंतर्गतप्रदर्शनी सोमवार सुबह से लेकर रात 8 बजे तक खुली रहेगी । नाट्य प्रस्तुति दोनों दिन शाम 7 बजे से होगी । आज नाटक "रिफंड" और कल "वेटिंग फॉर गोडोट" का मंचन होगा।
प्रवचन आज
अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत रामप्रसाद महाराज का तीन दिवसीय सत्संग के तीसरे दिन संतश्री ने भक्ति मार्ग पर भक्तों को आज लक्ष्मीगंज स्थित रामद्वारे में प्रवचन देंगें।