Pranam Gwalior: ग्वालियर,(नईदुनिया प्रतिनिधि) पिछले एक माह से शहरवासी ठंड का प्रकोप झेल रहे हैं। एक-दो दिन की राहत के बाद शनिवार को क्षितिज पर बादलों का ढेरा रहने के कारण ठंड रहेगी। रविवार को मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को नगर में बारिश हो सकती है। बारिश होने के बाद ठंड का प्रकोप और बढ़ जायेगा। दूसरी तरफ नगर में टूर आपरेटर, गाइड व फेम ट्रिप आज से दो दिवसीय नगर प्रवास पर रहेंगे। जिसके साथ फूलबाग मैदान में जिलास्तरीय राज्यसभा खेल प्रतियोगित का शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगें।
समाजसेवी संस्था संजीवनी द्वारा श्री सनातन धर्म मंडल के विशेष सहयोग से हृदय रोगियों के लिए शनिवार को सनातन धर्म मंदिर के राम शांति सभागार में निशुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में डॉ जमाल लगभग 200 मरीजों को देखेंगे। मरीजों का पंजीयन कार्य पूर्ण हो चुका है। शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 तक रहेगा। शिविर में रोगियों की सहायतार्थ निशुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांच कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। संस्था ने पुराने मरीजों से अपने साथ पुरानी फाइल, ईसीजी एवं ब्लड रिपोर्ट साथ में लेकर लाये।
देशभर के टूर आपरेटर और गाइड “फेम ट्रिप” पर 3 से 5 फरवरी तक ग्वालियर में ग्वालियर की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों पर पहुँचेगी यह फेम ट्रिप शहर के विभिन्न पर्यटन स्थल और ऐतिहासिक विरासत देखने पहुँचेगा यह दल ग्वालियर 02 फरवरी 2024/ अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर ग्वालियर की पहचान बढ़ाने के लिए सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में देशभर के टूर ऑपरेटर और गाइड “फेम ट्रिप” पर 3 से 5 फरवरी तक ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। शहर में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने और स्थानीय पर्यटन स्थलों का अधिक से अधिक प्रचार करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी कारपोर्रेशन और पर्यटन विभाग द्वारा इस फेम ट्रिप का आयोजन किया जा रहा है।
जिला स्तरीय सांसद (राज्यसभा) खेल प्रतियोगिता का फूलबाग मैदान पर 3 फरवरी को भव्य शुभारंभ होगा। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रतियोगिता का दोपहर लगभग 12 बजे उदघाटन करेंगे। इससे पहले प्रात: 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यह प्रतियोगिताएँ 3 से 6 फरवरी तक आयोजित होंगीं। छ: फरवरी को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। प्रतियोगिता में विभिन्न आठ खेल विधाओं में भाग लेने के लिये अब तक 1660 खिलाड़ियों के नामांकन हो चुके हैं। ज्ञात हो प्रतियोगिता में 16 से 25 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।