यश गोयल पर 1.65 करोड़ और डीबी सिटी पर 32 लाख का संपत्तिकर बकाया
नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स के मामले में ऐसे बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 02 Feb 2016 10:18:02 AM (IST)
Updated Date: Tue, 02 Feb 2016 10:18:35 AM (IST)

ग्वालियर। नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स के मामले में ऐसे बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए हैं, जो कई बार नोटिस देने के बाद भी प्रॉपर्टी टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं। इनमें चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त अध्यक्ष यश गोयल पर 1 करोड़ 65 लाख का बकाया है, जबकि व्यापारी दिलीप कुकरेजा पर 22 लाख का बकाया है। वहीं प्रॉपर्टी टैक्स वसूली में लापरवाही बरतने वाले 9 टीसी को निगम कमिश्नर ने नोटिस जारी किया है।
जन बड़े बकायदारों के नाम निगम ने सार्वजनिक किए हैं, उनमें तक्षशिला फैक्ट्री पर 6 लाख, नवभारत प्रेस पर 26 लाख, डीबी सिटी पर 32 लाख, अशोक गुप्ता एमपीआई फैक्ट्री पर 3 लाख, जेबी मंघाराम पर 26 लाख, अशोक गोयल गायत्री कोल्ड स्टोर पर 23 लाख, डाबर प्रायवेट लिमिटेड लोको पर 27 लाख, दीपेन्द्र टमोटिया पर 20 लाख, चंद्रमोहन नागौरी पर 5 लाख, रावलदास मार्केट पर 5 लाख, जैन कॉलेज चिरवाई नाका पर 17 लाख एवं उदय घाटगे पर 23 लाख रुपए सम्पत्तिकर बकाया है।
इन्हें जारी हुए नोटिस
वसूली में लापरवाही बरतने वाले टीसी को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें दिनेश गोयल, मुकेश सविता, श्रीकृष्ण यादव, शैलेन्द्र कौरव, हरेन्द्र मिश्रा, आभा देशमुख, शैलेन्द्र चौहान, आलोक करौसिया एवं क्षीरसागर शामिल हैं।
इनको मिले प्रशस्ति पत्र : बेहतर वसूली करने पर निगम कमिश्नर ने जिन चार कर संग्राहकों को प्रशस्ति पत्र दिया है, उनमें लोकेन्द्र चौहान, जोहेब सिद्दीकी, बृजपाल सिंह भदौरिया और राजेश श्रीवास्तव
शामिल हैं। वर्तमान में 22 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स वसूल हो चुका है, जबकि इस हफ्ते का टारगेट ढाई करोड़ निर्धारित किया गया है।