ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम) शैलेंद्र कपिल ने गुरुवार को रायरू, मालनपुर और डबरा स्थित माल गोदामों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रायरू और मालनपुर में व्यापारियों और मजदूरों से चर्चा की। इसमें तीनों जगहों पर बिजली, पानी और बैठने की जगह जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने की समस्या सामने आई। इस पर सीसीएम ने जोन के इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों से बातचीत कर सुविधाएं जल्द मुहैया कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव, विनीत भल्ला मौजूद थे।
सीसीएम ने मुरैना में भी देखी नए माल गोदाम की जगहः इससे पहले मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कपिल गुरुवार की सुबह दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस के इंजन में सवार होकर निरीक्षण करते हुए मुरैना स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाएं दुरुस्त करने के लिए स्टेशन प्रबंधक को समझाइश दी। इसके बाद उन्होंने मुरैना के वर्तमान माल गोदाम और नए गोदाम के लिए प्रस्तावित जमीन का भी निरीक्षण किया।
केमटेक को बंद करने के बजाय एनएआइआर में हो स्थानांतरित: मध्य प्रदेश चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ग्वालियर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद विवेक शेजवलकर को पत्र लिखा है। पत्र में मांग की है कि ग्वालियर में मौजूद राष्ट्रीय महत्व के संस्थान उच्च अनुरक्षण प्रौद्योगिकी केंद्र (केमटेक) बंद न करते हुए इसे नेशनल अकादमी आफ इंडियन रेलवे (आइएएनआर) बड़ोदरा के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया जाए। तत्कालीन रेल मंत्री माधवराव सिंधिया के प्रयासों से एक नवंबर 1987 को केमटेक की स्थापना हुई थी। चैंबर पदाधिकारियों ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि केमटेक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में रेल उपकरणों के रखरखाव, उनकी कार्य क्षमता बढ़ाने तथा कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर कार्य कर रहा है।