ग्वालियर से भिंड-उदी मोड़ और हेतमपुर पर बने सबवे को सुरक्षित करेगा रेलवे
इंजीनियरों की मौत होने के बाद अब रेलवे सबवे को सुरक्षित करने पर जोर दे रहा है। उदी और हेतमपुर के सबवे को सुद़ढ बनायाजाएगा।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Mon, 14 Feb 2022 10:55:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 14 Feb 2022 10:55:21 AM (IST)

ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। सागर-बीना रेलवे ट्रैक पर खुरई के पास में निर्माणाधीन सबवे दरकने से दो इंजीनियरों की मौत होने के बाद अब रेलवे सबवे को सुरक्षित करने पर जोर दे रहा है। इसी क्रम में ग्वालियर से भिंड और उदी मोड़ पर सबवे को सुरक्षित करने के लिए अलग-अलग काम कराए जाएंगे। इसके तहत ग्वालियर से भिंड और ग्वालियर से हेतमपुर के बीच बने सबवे पर अब पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए रेलवे के झांसी मंडल द्वारा टेंडर जारी किए गए हैं, जिसमें 21 माह के ठेकेदार फर्म को पानी निकासी के मुख्य कार्य के साथ ही मरम्मत के छोटे-मोटे काम भी करने होंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि सर्दी के मौसम और मानसून में तेज बरसात होने पर सबवे में पानी भर जाता है। यदि इसकी निकासी नहीं होती है, तो यही पानी दीवारों में बैठकर निर्माण को कमजोर भी करता है। इसी प्रकार ग्वालियर से उदी मोड़ के बीच के सेक्शन में बनाए गए सबवे को कवर करने का काम किया जा रहा है। इसके चलते इन सबवे से आवागमन करने वाले पैदल यात्रियों के अलावा दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा सबवे पर शेड आदि लग जाने से नीचे पानी भरने की संभावनाएं भी बहुत कम हो जाएंगी। इसके लिए भी रेल मंडल झांसी द्वारा टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। उदी मोड़ सेक्शन के टेंडर में रेलवे द्वारा चार टुकड़ों में काम कराया जाएगा।