Ram Janmabhoomi: अजय उपाध्याय, नईदुनिया, ग्वालियर। अयोध्या स्थित भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की डाक टिकट रूपी स्मारिका डाकघरों में उपलब्ध है। श्रीराम जन्मभूमि की मिट्टी, सरयू के जल और चंदन की सुगंध वाली यह स्मारिका अब तक आनलाइन ही उपलब्ध थी, लेकिन अब यह आफलाइन भी प्रमुख डाकघरों में उपलब्ध हो गई है। बता दें कि 18 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को समर्पित छह विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किए थे, जिसमें से यह एक है।
उस वक्त प्रधानमंत्री ने कहा था कि डाक टिकट ऐतिहासिक घटनाओं को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने के माध्यम के रूप में भी काम करते हैं। इसलिए जब भी आप किसी को डाक टिकट के साथ कोई पत्र या वस्तु भेजते हैं तो आप उन्हें इतिहास का एक टुकड़ा भी भेज रहे होते हैं।
भारतीयों की आस्था को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने इस स्मारिका को अप्रैल 2024 में मुख्य डाकघरों में उपलब्ध कराया था। इसकी कीमत 500 रुपये रखी गई है।
स्मारिका को बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया है। इसे बनाने में श्रीराम जन्मभूमि की मिट्टी और सरयू नदी के जल का उपयोग किया गया है। इन दोनों से तैयार की गई स्मारिका को गोल्ड फाइल से कवर किया गया है। खास बात यह है कि स्मारिका को सुगंधित बनाने के लिए चंदन का उपयोग किया गया है।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर की स्मारिका विक्रय के लिए अप्रैल में उपलब्ध कराई गई थी। इसे पांच सौ रुपये में कोई भी खरीद सकता है। - रामकुमार गौर, प्रभारी अधिकारी, मुख्य डाकघर, महाराज बाड़ा।