Rishi Panchami 2021: विजय सिंह राठाैर, ग्वालियर नईदुनिया। ऋषि पंचमी का पर्व शनिवार को श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। मान्यता है कि ऋषि पंचमी पर विशेष पूजन करने से अंजाने में हुए पापों के कुप्रभावों से मुक्ति मिलती है। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि ऋषि पंचमी का दिन एक शुभ त्याेहार के रूप में मनाया जाता है। ऋषि पंचमी पर शनिवार को सुबह शुभ मुहूर्त 11:03 बजे से दोपहर 01:32 बजे तक महिलाओं द्वारा विशेष पूजन किया गया। हिंदू धर्म में महामारी के दिनों में स्त्रियों द्वारा बहुत से नियमों का पालन किया जाता है। अगर किसी कारणवश कोई भूलचूक हो जाती है, तो महिलाओं को दोष मुक्त करने के लिए ऋषि पंचमी का व्रत किया जाता है। शनिवार को श्रद्धालुओं ने सात महान संतों के सप्तऋषि की पूजा की। महान सप्तर्षि वशिष्ठ, जमदग्मी, गौथमा, विश्वामित्र, भारद्वाजा, अट्री और कश्यप का आव्हन किया गया।
विभूति सम्मान समारोह कलः चैंबर आफ कामर्स के प्रथम संरक्षक सदस्य सेठ गोपालदास अग्रवाल की तृतीय पुण्यतिथि पर रविवार को शाम 4 बजे चैंबर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया सभागार में सम्मान समारोह आयोजित होगा। सेठ गोपाल दास स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष ग्वालदास अग्रवाल, साधना जैन एवं डा.प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि समारोह में उन विभूतियों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने कठिन परिश्रम से खुद को स्थापित किया। समारोह में सेवानिवृत जस्टिस डीके पालीवाल, डा.बीआर मोघे, डा.एके वाजपेयी, गणपतराम नीखरा, गोपालदास चौरसिया व आशाराम को सम्मानित किया जाएगा।
विद्या दान के साथ सांस्कृतिक सप्ताह का समापनः भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित सांस्कृतिक सप्ताह का विद्यादान के साथ हुआ। अंतिम दिन केदारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में रखा गया। यहां विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताएं रखी गईं, जिनके विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा आर्थिकरूप से कमजोर तबके को किताबों का वितरण किया गया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष मेघना सिंघल, ज्योति गुप्ता, अलका कुशवाह और शशांक मित्तल के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।