ग्वालियर में सेवा नगर से किला गेट तक सड़क बनाने होगा सीमांकन
सेवा नगर से किला गेट तक बनने वाली सड़क की चौड़ाई को बढ़ाने के लिए सीमांकन किया जाएगा।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Sun, 02 Jan 2022 07:15:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 02 Jan 2022 07:15:28 AM (IST)

ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। सेवा नगर से किला गेट तक बनने वाली सड़क की चौड़ाई को बढ़ाने के लिए सीमांकन किया जाएगा। एक दो दिन में राजस्व विभाग के अधिकारी यह सीमांकन करेंगे। इस सीमांकन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि कितनी जमीन शासकीय है और कितनी जमीन निजी। अगर आमजनों के स्वामित्य की जगह निकलती है तो शासन को उन्हें मुआवजा देना पड़ सकता है। इससे सड़क की लागत और बढ़ सकती है। हालांकि अभी नगरनिगम इस पर भी विचार कर रहा है।
सेवा नगर से किला गेट तक 18 मीटर चौड़ी सड़क बनाना प्रस्तावित है। इसके लिए नगर निगम ने अभी तक 124 मकान मालिकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। करीब 100 लोगों को और नोटिस जारी किए जाने हैं। सोमवार से नगर निगम बचे हुए नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई शुरू करेगा। साथ ही लोगों से नोटिस का जवाब भी मांगा जा रहा है। लोगों द्वारा नोटिस का दिए जा रहे जवाब में अधिकांश का कहना है कि उन्होंने अपने स्वामित्य की जगह पर ही मकान का निर्माण किया है।
18 से 15 मीटर पर बन रही है सहमति
मास्टर प्लान में सेवा नगर से किला गेट तक सड़क की चौड़ाई 18 मीटर दर्शायी गई है, लेकिन वर्तमान में 18 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए काफी मकानों को तोड़ना पड़ेगा, क्योंकि सड़क की चौड़ाई 7 से 8 मीटर है। अधिक तोड़फोड़ न हो, इसके लिए इस सड़क मार्ग को 18 की जगह 15 मीटर बनाने पर सहमति बनाई जा रही है। इसमें आमजनों का भी सहयोग मांगा जाएगा।