ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर की एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत के मामले में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ । छात्रों ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि बीफार्मा के छात्र आदित्य राजपूत की मौत का कारण एमिटी विश्वविद्यालय है, लाखों की फीस भरने के बाद भी अगर छात्र को विपरीत परिस्थिति में अवकाश नही दिया जाता है तो ऐसे में होने वाली घटना के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ही जिम्मेदार है। इस मामले में पूरे विश्वविद्यालय के छात्रों में काफी नाराजगी है वहीं प्रबंधन की बात करें तो कोई भी अधिकारी अभी स्पष्ट पक्ष नहीं रख रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में ग्वालियर की एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बी-फार्मा के छात्र आदित्य सिंह राजपूत की डेंगू से मौत हो गई। इसको लेकर छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। छात्रों के गुस्से का सीधा सा कारण और आरोप यह हैं कि उनके साथ पढ़ने वाले आदित्य सिंह राजपूत को बीते दिनों से डेंगू के लक्षण महसूस हो रहे थे। परेशानी बढ़ने पर छात्र ने संस्थान में आवेदन कर अवकाश मांगा था जिससे वह अपना सही से उपचार करवा सके। लेकिन संस्थान ने उसे अवकाश नहीं दिया । जिसका परिणाम यह हुआ कि छात्र की हालत बिगड़ी और डेंगू से उसकी मौत हो गई।