
Samuhik Vivah Sammelan:ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत नौ मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कराया जा रहा है। इस सम्मेलन में शहर के नागरिक अपने बच्चों के विवाह कराने के लिए 22 फरवरी की शाम चार बजे तक पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए सिटी सेंटर निगम मुख्यालय स्थित जनकल्याण शाखा के साथ ही जनमित्र केंद्रों, सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में आवश्यक दस्तावेज जमा कर पंजीयन कराया जा सकता है।
उपायुक्त डा. अतिबल सिंह यादव ने बताया कि विवाह एवं निकाह संस्कार का पूर्ण कार्य निश्शुल्क कराया जाएगा। पात्रता के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष व लड़के की उम्र 21 वर्ष के प्रमाण पत्र के साथ ही कन्या मप्र की मूल निवासी हो। इसके साथ ही कन्या का बैंक खाता नंबर, वर व कन्या के फोटो, आधार नंबर, समग्र परिवार आईडी, मप्र का मूल निवासी प्रमाण पत्र तथा दो-दो फोटो आवेदन पत्र में लगाना अनिवार्य है। योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 55 हजार का लाभ जिसमें विवाह खर्चा, सामग्री एवं नगद राशि शामिल है, का लाभ प्रदान किया जाएगा। इससे पहले नगर निगम द्वारा आगामी 21 फरवरी को भी मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत फुलैरा दोज को सामूहिक विवाह व निकाह सम्मेलन आयोजित कराया जा रहा है।
इस सम्मेलन के लिए गत छह फरवरी तक पंजीयन कराए गए थे। गत 26 जनवरी को भी एक सम्मेलन आयोजित कराया गया था, जिसमें आठ जोड़े ऐसे मिले थे जो पहले से ही विवाहित थे लेकिन पैसों के लालच में सम्मेलन के लिए उन्होंने पंजीयन करा लिया था। ऐसे में निगम ने इन जोड़ों को अपात्र घोषित कर दिया। अब फुलैरा दौज पर 21 फरवरी को आयोजित होने वाले सम्मेलन के लिए भी दस्तावेजों और भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया को सख्त किया गया है, ताकि इस तरह की गड़बड़ी न हो सके।