
Sarpanch Murder Case: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बन्हेरी सरपंच विक्रम रावत की हत्या के मामले में मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया इपीएफओ आयुक्त मुकेश रावत हवालात में रोता रहा। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वह खुद को निर्दोष बताकर बार-बार बोल रहा है- उसे टारगेट कर फंसाया जा रहा है। जबकि विक्रम के परिवार वालों का कहना है- दोनों हत्या के मामलों में पूरा दिमाग मुकेश रावत और उसकी पत्नी कृष्णा रावत का ही है। दोनों ही बंटी व अन्य लोगों को शह देते थे। इन्हीं की शह पर वह गांव में उत्पात मचाते थे। पहले भी इसी की शह पर हत्या की गई थी।
9 अक्टूबर को बन्हेरी सरपंच विक्रम रावत ग्वालियर के कांति नगर इलाके में अपने वकील से मिलने के लिए आया था। विक्रम के चचेरे भाई रामनिवास की गांव के लोगों ने ही हत्या कर दी थी। एक आरोपित की जमानत रद्द करवाने के लिए वह वकील से मिलने आया था। इसी दौरान उसकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में इंदौर के इपीएफओ आयुक्त मुकेश रावत, उसके भाई बंटी रावत, अतेंद्र रावत सहित अन्य लोगों पर हत्या की एफआइआर पड़ाव थाने में दर्ज हुई थी। बंटी व अन्य आरोपित पहले ही पकड़े जा चुके थे। मुकेश फरार चल रहा था। वह बेंगलुरू भागने की फिराक में था, इससे पहले ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया। मुंबई पुलिस और सीआइएसएफ की मदद से उसे पकड़ा गया। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड मांगेगी। दोपहर में उसे पेश किया जाएगा।