नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण पहली बार सावन मेला आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए मेला प्राधिकरण द्वारा दुकानदारों से संपर्क स्थापित करने के साथ ही दुकान आवंटन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। दुकानदारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्राधिकरण दुकान किराये में पचास फीसदी की छूट दे रहा है। इतना ही नहीं बिजली बिल में छूट का भी प्रविधान भी रखा गया है। सावन मेले का आयोजन एक अगस्त से तीस अगस्त तक करने का निर्णय लिया गया है।
मेले में आने वाले सैलानियों को विभिन्न पकवानों के कई स्टाल भी नजर आएंगे। इसके अलावा, यहां अन्य वस्तुओं की सेल भी लगाई जाएगीं, जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगीं। सावन मेले में गांव की थीम भी देखने को मिलेगी। यहां गांव में पेड़ों पर डाले जाने वाले झूले लगाए जाएंगे। इससे बच्चे, महिलाएं व अन्य आनंद ले सकें। इसके अलावा सेल्फी और फोटो के लिए प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। दोपहर 12 बजे से मेले को सैलानियों के लिए खोला जाएगा।
मेला प्राधिकरण द्वारा अगस्त माह में आयोजित किए जाने वाले सावन मेले में झूले आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मेला प्राधिकरण ने झूला संचालकों से भी संपर्क स्थापित किया है। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण पहली बार सावन मेला आयोजित कर रहा है इसलिए उसे दुकानदारों से संपर्क स्थापित कर विशेष छूट देने का प्रावधान रखना पड़ा है। मेला सचिव केएस सोलंकी ने कहा कि मेला आयोजन के लिए टेंडर बुलाए हैं।
सावन मेले में आने वाले सैलानियों को वाहन पार्किंग के लिए परेशानी नहीं उठाना पड़ेगी। प्राधिकरण वाहन पार्किंग की व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा। दुकानदारों के लिए बिजली पानी की व्यवस्था प्राधिकरण द्वारा मुहैया कराएगी जाएगी। खास बात यह रहेगी कि इस बार बिजली की दरों में दुकानदारों को छूट मिलेगी। इससे वह सावन मेले में अपना व्यवसाय ठीक तरह से कर सकें। प्राधिकरण का सावन मेले का यह प्रयोग सफल हुआ तो हर बार सावन मेला आयोजित किया जाएगा।
सावन मेले को आकर्षक बनाने के लिए मेला प्राधिकरण सांस्कृतिक आयोजन के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करेगा। इसमें बच्चों के साथ युवाओं को मौका दिया जाएगा। कार्यक्रम का शेड्यूल प्राधिकरण तैयार कर रहा है।
हम पहली बार सावन मेले का आयोजन करने जा रहा हैं। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई। एक अगस्त से तीस अगस्त का इस मेले का आयोजन होगा। दुकानदारों को प्रोत्साहित करने के लिए दुकान किराए व बिजली में छूट दी जाएगी।
-केएस सोलंकी, सचिव, मेला प्राधिकरण।