ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। एमआइटीएस के प्रोफेसर डा.शिशिर दीक्षित के घर डाका डालने वाला सातवां बदमाश भी पकड़ा गया है। क्राइम ब्रांच की टीम उसे झांसी से पकड़कर मंगलवार रात को ग्वालियर पहुंची। पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ में बताया कि उसे करैरा में 1.24 करोड़ की चोरी के मास्टरमाइंड पप्पू सोनी ने हायर किया था। लूट के बाद उसके हिस्से में 32 ग्राम सोना आया था, जिसे एक सुनार पर बेचा गया, इसके एवज में उसे पप्पू सोनी ने 90 हजार रुपये दिए। अब क्राइम ब्रांच अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
पिछले सप्ताह सोमवार को दिनदहाड़े गोला का मंदिर स्थित पंचशील नगर में रहने वाले एमआइटीएस के प्रोफेसर डा.शिशिर दीक्षित के घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। प्रोफेसर की पत्नी, बेटी और वृद्ध मां को बंधक बनाकर बदमाश लूट कर ले गए थे। फरियादी ने बताया था कि बदमाश उसके घर से एक करोड़ से ज्यादा का माल लूट ले गए हैं। एसएसपी अमित सांघी ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए एएसपी राजेश दंडोतिया, डीएसपी रत्नेश सिंह तोमर, विजय सिंह भदौरिया, टीआइ संतोष यादव, एएसआइ राजीव सोलंकी और उनकी टीम को लगाया। टीम ने 24 घंटे में घेराबंदी कर छह बदमाशों को पकड़ लिया था। इन बदमाशों से पूछताछ में खुलासा हुआ था, डकैती डालने के लिए पप्पू सोनी और उसकी गैंग ग्वालियर आए थे। पप्पू सोनी शातिर लुटेरा और चोर है। जब उसका नाम सामने आया तो एसएसपी सांघी ने इसी टीम को चार अन्य बदमाशों की तलाश में लगाया। टीम लगातार झांसी और अलग-अलग इलाकों में डेरा डाले हुए थीं। झांसी में लुटेरों की गैंग ने हिस्सा किया था और आपस में सोना बांटा था। पुलिस करीब 200 ग्राम सोना बरामद कर पाई थी। झांसी में क्राइम ब्रांच को टिप मिली कि पप्पू सोनी का एक साथी यहां छिपा हुआ है। मंगलवार को घेराबंदी कर टीम ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश का नाम नन्ने ठाकुर है। देर रात टीम उसे लेकर ग्वालियर पहुंची। यहां जब उससे पूछताछ की गई तो उसने सरगना पप्पू सोनी के साथ डकैती डालना स्वीकार किया। उसने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी बताए। उसने बताया डकैती डालने के बाद पूरी गैंग आटो से झांसी भागी थी। यहां हिस्सा किया और सभी अलग-अलग दिशा में भागे। पप्पू सोनी इटारसी की तरफ भागा। नन्ने ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके हिस्से में 32 ग्राम सोने के जेवर आए थे। इन्हें पप्पू सोनी ने ही एक सुनार को बिचवाया। इसके बदले में उसे 90 हजार रुपये मिले। उसने यह भी बताया कि सबसे ज्यादा माल लेकर पप्पू सोनी ही फरार हुआ है।
अभी तक यह पकड़े गए: क्राइम ब्रांच ने अभी तक डकैती के मामले में अजय उर्फ टोपी, चेतन, प्रवेश, कान्हा, संजू, गट्टू उर्फ गट्टा और नन्ने ठाकुर को पकड़ा है। अभी पप्पू सोनी और उसके दो साथी फरार हैं।
वर्जन:
प्रोफेसर के घर डकैती के मामले में एक और आरोपित पकड़ा गया है। अभी तीन और आरोपित फरार हैं, इनके बारे में सुराग मिला है। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजेश दंडोतिया, एएसपी, क्राइम