ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नईदिल्ली से भोपाल जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का सोमवार को बिरला नगर स्टेशन पर इंजन खराब हो गया। इस कारण ट्रेन एक घंटा 15 मिनट बिरला स्टेशन पर खड़ी रही। इंजन फेल होने की सूचना ग्वालियर रेलवे स्टेशन प्रबंधन को दी, जिसके बाद नया इंजन भेजा गया। ग्वालियर स्टेशन पर डेढ़ घंटा देर से ट्रेन पहुंची। ट्रेन के लेट होने से भोपाल जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नया इंजन बिरला नगर भेजा गया।
ग्वालियर स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस समय पर बताई जा रही थी, जिसके चलते भोपाल की ओर जाने वाले यात्री समय पर पहुंच गए। सुबह 9:35 बजे शताब्दी से जाने वाले यात्रियों की भीड़ रही। यात्री इस ट्रेन का इंतजार करने लगे। जब ट्रेन नहीं आई तो लोगों ने पूछताछ केंद्र ट्रेन के संबंध पूछा तो इंजन खराब होने की जानकारी दी। स्टेशन पर गिर्राजी जाने वाले यात्रियों की भीड़ रही, इस कारण यात्रियों को बैठने के लिए भी जगह नहीं मिली। उसम भरी गर्मी से बेहाल हो गए।
वेब 3.0 का इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर भी होगा नियंत्रण
माधव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस (एमआइटीएस) में रविवार को गूगल के वेब डेवलपर समूह द्वारा एक दिवसीय हैकथान का आयोजन किया गया। इसमें समूह के सदस्य वेब विशेषज्ञ आदित्य साहू ने वेब 3.0 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साहू ने बताया कि वेब 3.0 तकनीक के जरिए अब घर में उपयोग होने वाले टीवी, कूलर, फ्रिज, एसी व कार आदि को भी नियंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया सबसे पहले सिर्फ मेल आदि के लिए गूगल द्वारा वेब का उपयोग किया गया था। इसके बाद इंटरनेट मीडिया के उपयोग के लिए वेब 2.0 का उपयोग किया गया। अब घर-दफ्तर में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरणों को नियंत्रित करने के लिए वेब 3.0 का उपयोग किया जा रहा है। इस मौके पर फैकल्टी कोओर्डिनेटर डा. आरएस जादौन ने अपने अनुभव के आधार पर बताया कि भविष्य में तकनीक के साथ नए-नए इनोवेशन किए जा सकते हैं।