नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जून माह के अंत तक कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की शुरूआत की थी, लेकिन ट्रेनों में अब भी भीड़ की स्थिति और शादी-समारोह के सहालग के कारण स्पेशल ट्रेनों के संचालन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
स्पेशल ट्रेन होने के कारण इनका किराया अन्य ट्रेनों के मुकाबले दोगुना है। इसके बावजूद इन ट्रेनों को यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यही कारण है कि झांसी मंडल से गुजरने वाली दस स्पेशल ट्रेनों के संचालन में विस्तार किया गया है।
इनमें से ग्वालियर होकर दो ट्रेनें गुजरती हैं। रेलवे के निर्णय के अनुसार ट्रेन क्रमांक 07031 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 29 सितंबर तक और हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस एक अक्तूबर तक संचालित होगी। वहीं ट्रेन क्रमांक 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस 31 जुलाई तक और 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस एक अगस्त तक संचालित की जाएगी।
रेलवे स्टेशन पर सक्रिय शातिर चोरों ने प्लेटफार्म पर सो रहे एक यात्री का बैग चोरी कर लिया। बैग में कपड़े, दस्तावेज और मोबाइल रखा हुआ था। जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के नामाक्कन निवासी केविन कन्नइयन जबलपुर जाने के लिए श्रीधाम एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन के लेट होने पर वे प्लेटफार्म क्रमांक एक पर ही सो गए। रात लगभग दो बजे उनकी नींद खुली, तो देखा कि बैग गायब था। बैग गायब होने पर केबिन ने जीआरपी थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी। इस पर जीआरपी ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
नगर निगम के अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर महापौर डा. शोभा सिकरवार एवं सभापति मनोज सिंह तोमर ने उनको सेवानिवृत्ति पर शाल-श्रीफल एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर विदा किया और कहा कि आपका सहयोग सेवानिवृत्ति के बाद भी निगम को मिलता रहे। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर आयुक्त विजय राज, मुनीश सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, उपायुक्त डा. अतिबल सिंह यादव, प्रदीप श्रीवास्तव सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।