नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा अब स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इस क्रम में अब सिकंदराबाद से हजरत निजामुद्दीन के बीच आगामी 21 अप्रैल से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
ये ट्रेन दक्षिण भारत के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी और ग्वालियर स्टेशनों पर रुकते हुए हजरत निजामुद्दीन तक जाएगी। ये ट्रेन आगामी दो जुलाई तक संचालित होगी और दोनों तरफ से 11-11 फेरे लगाएगी।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 07031 सिकंदराबाद से प्रत्येक रविवार को रात 8:45 मिनट पर निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी। ट्रेन दूसरे दिन रात को 8 बजे ग्वालियर व रात दो दो बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। ये ट्रेन अप्रैल माह में 21 और 28 तारीख, मई माह में पांच, 12, 19 और 26 तारीख, जून माह में दो, नौ, 16, 23 और 30 जून को संचालित की जाएगी।
वापसी में ट्रेन क्रमांक 07032 हजरत निजामुद्दीन से हर मंगलवार को सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी। ट्रेन सुुबह चार बजे सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी और सुबह 8:40 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इस ट्रेन को काजीपेट, रामगुंडम, मंचरैल, बेलमपल्ली, सिरपुरकाज नगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी, ग्वालियर और आगरा कैंट पर हाल्ट दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, एक पेंट्री कार, आठ स्लीपर कोच, दो जनरल कोच सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।