नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्य अब रेलवे और ठेकेदार कंपनी के बीच उलझता नजर आ रहा है। काम की धीमी रफ्तार को लेकर केपीसी इंफ्रा कंपनी अब अतिरिक्त कार्य को जिम्मेदार बता रही है, तो वहीं रेलवे के अधिकारी कंपनी पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। रेलवे द्वारा कंपनी को नोटिस देकर कागजी खानापूर्ति भी की जा रही है।
इसका नतीजा यह है कि अब एक बार फिर स्टेशन पुनर्विकास कार्य की समय सीमा को तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया है। अब स्टेशन पुनर्विकास कार्य को पूरा करने के लिए जून 2025 की समय सीमा तय कर दी गई है। हालांकि निर्धारित अवधि में काम पूरा हो जाएगा, इसको लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है।
रेलवे ने लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन पुनर्विकास कार्य का ठेका हैदराबाद की केपीसी कंपनी को वर्ष 2022 में दिया था। कंपनी ने दिसंबर 2022 से मौके पर काम की शुरूआत भी कर दी थी और 24 माह के अंदर काम पूरा किया जाना था। इस हिसाब से दिसंबर 2024 तक काम पूरा हो जाना था, लेकिन अभी मौके पर 50 प्रतिशत भी काम पूरा नहीं हो सका है।
स्टेशन पर जगह-जगह खोदाई और अव्यवस्था नजर आ रही है, जिसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं। वहीं विभिन्न कार्यालय शिफ्ट करने के लिए कंपनी ने जो नई बिल्डिंग तैयार की हैं, उनमें भी कई खामियां निकलकर सामने आई हैं। ऐसे में कंपनी अपने बचाव के लिए अतिरिक्त कार्य का बहाना बना रही है। उधर एक बार फिर से रेलवे के जरिए समय सीमा को बढ़वा दिया गया है।