Stone pelting on Shatabdi: ग्वालियर (नप्र)। रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से हजरत निजामुद्दीन की ओर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पिछले दिनों रायरू के पास पथराव हुआ था। पत्थरबाजों ने शताब्दी ट्रेन को निशाना बनाया। ग्वालियर स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल की ओर जा रही शताब्दी पर सिथौली से संदलपुर के बीच पथराव कर दिया गया। ट्रेन का सी-9 कोच का कांच क्षतिग्रस्त हो गया। पथराव से यात्री दहशत में आ गए और रनिंग स्टाफ को सूचना दी।
ट्रेन क्रमांक 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस 9:23 मिनट से 17 मिनट की देरी से झांसी की ओर रवाना हुई थी। सिथौली से संदलपुर के बीच असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंक दिए। यह पत्थर ट्रेन के कोच सी-9 की खिड़की से जाकर टकराया। इसके चलते खिड़की का बाहरी शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। आरपीएफ का गश्ती दल भी थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचा, लेकिन वहां कोई हाथ नहीं आया। कांच पर टेप लगाकर आगे रवाना किया गया। पीआरओ मनोज कुमार ने बताया आरपीएफ जांच कर रही है।
आमखो पंप मेन लाइन में आमखो बस स्टैंड पर लगे 600 एमएम डाया स्लूस वाल्व में अत्यधिक लीकेज है। इस वाल्व को आज बदला जाएगा। इसके लिए आज सुबह नौ बजे से मोतीझील स्थित वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट से पंपिंग मेन लाइन को बंद कर दिया जाएगा। इससे अगले दो दिन तक शहर के विभिन्न इलाकों में सीधी और टंकियों से होने वाला जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। कार्यपालन यंत्री जलप्रदाय खंड क्रमांक एक संजय सोलंकी ने बताया गुरुवार को आमखो पहाड़िया एवं मुडिया पहाड़ी की टंकी से जलप्रदाय बाधित होगा। शुक्रवार को लक्ष्मण तलैया, लक्ष्मीबाई कालोनी, जयेंद्रगंज, पंचवटी वस्त्र नगर, चेतकपुरी, माधव नगर, गड्ढे वाला मोहल्ला एवं आमखो टंकी नहीं भरी जाएंगी। शुक्रवार को लक्ष्मण तलैया, खल्लासी पुरा, भारत टाकीज रोड, छप्पर वाला पुल, मरी माता महलगांव, रवि नगर, न्यू चंद्रनगर, खेड़ापति कालोनी, लक्ष्मीबाई कालोनी, लक्ष्मणपुरा, कुशवाह मोहल्ला, फूलबाग, जयेंद्रगंज आिद क्षेत्रों में जलप्रदाय बाधित रहेगा।