नईदुनिया प्रतिनिधि. ग्वालियर। प्रदेश भर के 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में छात्र अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई कर सकेंगे ,जिसके लिए उन्हें किसी प्रकार की फीस भी नहीं भरना होगी । सीधे शब्दों में कहें तो छात्रों के लिए दो सार्टिफिकेट काेर्स शुरू किए जा रहे हैं जिसमें पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फिनटेक विथ आर्टिफिलियल इंटेलिजेंस होगा, और यह दोनों की कोर्स पूरी तरह निश्शुल्क होंगे।
उच्च शिक्षा विभाग ने हाल ही में आदेश जारी करते हुए पूरे प्रदेश के सभी पीएम कालेज आफ एक्सिलेंस के और 13 शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इसके बारे में सूचित किया है। यह दो सार्टिफिकेट कोर्स आइआइटी दिल्ली के सहियोग से शुरू किए जा रहे हैं। बता दें शीघ्र ही छात्रों के लिए इन सार्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
एक काॅलेज में आठ सीटें , फीस रहेगी शून्य
उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट हुआ है कि प्रत्येक काॅलेज में आठ-आठ सीटों पर ही प्रवेश होंगे। इसमें पीएम कॉलेज और शासकीय स्वशासी महाविद्यालय शामिल हैं। दोनों सार्टिफिकेट कोर्स पूरी तरह से निश्शुल्क रखे गए हैं, प्रत्येक छात्र को इसके लिए सिर्फ 1000 रुपए सुरक्षा निधि के रूप में जमा करना होंगे जो भी उन्हें कोर्स पूरा होने के बाद वापस कर दिए जाएंगे।
90 घंटे की अवधि के इन दोनों सार्टिफिकेट कोर्सों के लिए छात्रों को प्रवेश चयन प्रक्रिया के माध्यम से मिलेगा । इस चयन प्रक्रिया के मापदंड भी विभाग के द्वारा ही तैयार किए जाएंगे। चयन के बाद छात्रों को ऑनलाइन पाेर्टल के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके बाद ही छात्र का प्रवेश सुनिश्चित माना जाएगा। बता दें कि यह प्रक्रिया पीएम कॉलेज आफ एक्सिलेंस और शासकीय स्वशासी कॉलेज दोनों के लिए मान्य होगी ।
उच्च शिक्षा विभाग ने इस प्रकार के प्रत्येक कॉलेज में कंप्यूटर लैब को लेकर भी स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक कालेज में कम से कम 20 कंप्यूटर होना अनिवार्य है जिसमें एंटीवायरस भी इंस्टाल हो। एलईडी डिसप्ले का साइज कम से कम 32 इंच होना चाहिए जिसके साथ कैमरा और माइक्रोफोन भी शामिल हो। कोर आइ 5 प्रोसेसर वाले इन कंप्यूटरों के लिए इंटरनेट की स्पीड भी 50 एमबीपीएस से अधिक होना चाहिए।