Sujal Shakti Samman: ग्राम पंचायत पुरा बनवार की सरपंच नीतू परिहार को मिला स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान
Sujal Shakti Samman: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जिले की ग्राम पंचायत पुरा बनवार की सरपंच नीतू परिहार को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 से अलंकृत किया।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Sat, 04 Mar 2023 09:58:02 PM (IST)
Updated Date: Sat, 04 Mar 2023 09:58:02 PM (IST)
Sujal Shakti Samman: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जिले की ग्राम पंचायत पुरा बनवार की सरपंच नीतू परिहार को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 से अलंकृत किया गया। यह सम्मान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत अपनी पंचायत को ओडीएफ प्लस ग्राम बनाने के लिए मिला है। ग्राम पंचायत पुरा बनवार को गत फरवरी माह के दौरान आईएसओ अवार्ड भी मिल चुका है। ग्राम पंचायत के सभी दस्तावेज का डिजिटाइजेशन हो चुका है, जिससे ग्रामीणों को तत्परता से योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
ग्राम पंचायत पुरा बनवार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर की तर्ज पर सूखे एवं गीले कचरे का प्रबंधन ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया है। जिसके तहत घर-घर से कचरा संग्रहण कर गांव से दूर पहुंचाने के साथ-साथ गीले कचरे के निपटान के लिए 15 से अधिक नाडेप कम्पोस्ट पिट बनवाए गए हैं, जिससे गुणवत्तायुक्त जैविक खाद पैदा हो रही है। घरों से निकलने वाले गंदे पानी से गलियों में कीचड़ न हो, इसके लिये 15वें वित्त आयोग के सहयोग से लगभग 2300 मीटर नाली का निर्माण ग्राम पंचायत ने कराया है, साथ ही 10 सामुदायिक सोक पिट भी बनवाए हैं।