नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। नवंबर माह में भी तापमान 25 डिग्री से ऊपर बने रहने से मौसमी बीमारियां पीछा नहीं छोड़ रही हैं। पारा कम नहीं होने से स्थितियां अभी भी एडीज मच्छर के अनुकूल हैं। ऐसे में डेंगू व चिकनगुनिया के केसों में गिरावट नहीं आ रही है और शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में हर दिन केस आ रहे हैं। जेएएच और जिला अस्पताल की ओपीडी में डेंगू-चिकनगुनिया के लक्षण वाले रोज 10-20 मरीज पहुंच रहे हैं।
डाक्टर के मुताबिक इसका कारण तापमान में कमी नहीं होना और एकत्रित पानी में नए मच्छर पनपना है। नवंबर में सामान्यत: ठंड का मौसम शुरू हो जाता है, जो मच्छरों के जीवन चक्र को सीमित कर देता है। डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर सक्रिय रहते हैं। इसलिए नवंबर का तापमान 25 डिग्री से अधिक बने होने से मच्छरों की संख्या बढ़ी है। आबादी वाले क्षेत्रों में मच्छरों की वजह से डेंगू और चिकनगुनिया के केस बढ़ रहे है।
पुष्कर कालोनी में शनिवार को स्वास्थ्य टीम के साथ मलेरिया कर्मचारी भी सर्वे करने पहुंचे। चिकित्सकों ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का परीक्षण किया। दरअसल इस कालोनी में चिकनगुनिया से पीड़ित सबसे ज्यादा मरीज हैं, लेकिन इनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव निकली है। इसलिए डाक्टरों की टीम परीक्षण कर बीमारी की वजह पता करने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी मलेरिया टीम ने लार्वा सर्वे किया।
शनिवार को गजराराजा मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल की लैब में 67 सैंपल की जांच हुई। इनमें सात डेंगू केस मिले। इनमें छह ग्वालियर व एक अन्य जिले का मरीज था। इसके साथ ही जीआरएमसी लैब में 17 सैंपल की जांच में छह चिकनगुनिया के केस मिले। पाजिटिव केस की पुष्टि होने के बाद मलेरिया टीम को संबंधित मरीजों के घर पहुंचकर सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छता के विभिन्न मापदंडों को पूर्ण करने के लिए सभी कार्यालयों सहित कालोनियों में आमजन से संवाद कर स्वच्छता की शपथ दिलाई जा रही है। शनिवार को निगम के अमले ने वार्ड 58 बसंत विहार में रहवासियों संग संवाद कर स्वच्छता की शपथ दिलाई। क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक आठ के अंतर्गत वार्ड 19 कुंज विहार कालोनी में रहवासी संघ को क्षेत्राधिकारी राजेश भदौरिया द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और स्वच्छता के संबंध में संवाद कर आमजन को स्वच्छता का महत्व बताया।