50 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, तब जाकर मिला सुराग, हत्थे चढ़े शातिर चोर
चीनौर के रहने वाले गुरुपाल सिंह पत्नी संदीप कौर के साथ 19 जुलाई को घर पर ताला डालकर बाजार गए थे। जब वह बाजार से घर लौटकर आए तो चोरी होने का पता लगा। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने एफआइआर दर्ज की। सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। कैमरे में एक जगह इनके चेहरे स्पष्ट दिखे। इसके बाद इनकी पहचान हो गई।
Publish Date: Sun, 27 Jul 2025 11:03:01 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Jul 2025 11:03:01 PM (IST)
पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर। (सांकेतिक तस्वीर) नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। चीनौर में सूने घर के ताले तोड़कर सोने के गहने चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने करीब 50 सीसीटीवी कैमरे देखे तब चोरों के चेहरे स्पष्ट हुए, जिससे पुलिस को इनका सुराग मिला। दोनों से चोरी की चूड़ियां भी बरामद हो गई हैं। इसके अलावा 15 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। कुछ सामान चोरों ने बेच भी दिया है।
19 जुलाई को हुए थी चोरी
चीनौर के रहने वाले गुरुपाल सिंह पत्नी संदीप कौर के साथ 19 जुलाई को घर पर ताला डालकर बाजार गए थे। जब वह बाजार से घर लौटकर आए तो चोरी होने का पता लगा। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने एफआइआर दर्ज की। सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। कैमरे में एक जगह इनके चेहरे स्पष्ट दिखे। इसके बाद इनकी पहचान हो गई।
पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर
पुलिस ने रात को इन चोरों को पकड़ लिया। पकड़े गए चोरों के नाम हरवीर पुत्र पप्पू उर्फ अलबेल परिहार निवासी ग्राम चंदपुरा थाना बिजौली और हरेकृष्ण पुत्र बाबू सिंह परिहार निवासी ग्राम रतवा थाना मौ जिला भिंड है।