-ग्वालियर से 45 किमी दूर बेहट गांव में संगीत सम्राट तानसेन की साधना स्थली पर बिजली की ही व्यवस्था नही
-एक किमी की केबल डाली थी,रास्ते में बिजली चोरी और ट्रांसफार्मर-मीटर तक नहीं लगाया,शाम ढ़लते ही यहां अंधेरा
वरुण शर्मा. ग्वालियर। हिंदुस्तानी संगीत के दिग्गज और सुर सम्राट तानसेन ने जब दीपक राग गाया था तो दीप जल उठे थे। यहां ग्वालियर के बेहट गांव में उनकी साधना स्थली को अफसर बिजली तक से रोशन नहीं कर पाए हैं। हैरत की बात है पर हकीकत यही है। साधना स्थली जहां झिलमिलेश्वर महादेव मंदिर और झिलमिल नदी का परिसर है,लेकिन शाम ढलने के बाद सिर्फ अंधेरा ही है। बिजली के लिए एक केबल डाली गई थी, जिससे जगह जगह से काटकर बिजली चोरी होने लगी और एक किमी दूरी होने के कारण इतने भी वोल्टेज नहीं मिलते ही परिसर रोशन किया जा सके। न ट्रांसफार्मर है न कोई मीटर। राज्य सरंक्षित स्मारक और पर्यटन के प्रमुख प्राेजेक्ट में शामिल होने के बाद साधना स्थल की यह हालत है। स्मार्ट सिटी कंपनी ने बेहट के मार्ग पर अपना प्रवेश द्वार तो आकर्षक बना दिया, पर अंदर सुधार नहीं किया। पुजारी की पीड़ा है कि तानसेन समाराेह के दौरान साल में एक बार चकाचौंध के बाद यहां अंधेरा रहता है, कलेक्टर से लेकर बिजली कंपनी तक गुहार लगाई,कोई बदलाव नहीं हुआ।
बेहट में जन्मेे थे तानसेन,एक किमी दूर साधना स्थली
ग्राम बेहट में मकरंद बघेल के यहां तानसेन का जन्म ग्वालियर के तत्कालीन प्रसिद्ध फकीर हजरत मोहम्मद गौस के आशीर्वाद स्वरूप हुआ था। कहते है कि मकरंद बघेल के कई संताने हुईं, लेकिन एक- एक कर सभी चल बसीं। इससे निराश और व्यथित मकरंद बघेल सूफी संत मोहम्मद गौस की शरण में गए और उनकी दुआ से सन 1500 में तन्ना उर्फ तनसुख उर्फ त्रिलोचन का जन्म हुआ, जो आगे चलकर तानसेन के नाम से विख्यात हुए। बेहट गांव से लगभग एक किमी दूर तानसेन की साधना स्थली है।
शाम ढलते ही अंधेरा
साधना स्थली पर छह पीढ़ी से हमारा परिवार देखरेख कर रहा है, यह माफी औकाफ के तहत मंदिर है। बिजली का कोई अधिकृत कनेक्शन नहीं है,ट्रांसफार्मर तक नहीं है। शाम होते ही अंधेरा हो जाता है,असुरक्षित जैसा माहौल होता है। प्रशासन और बिजली कंपनी से लंबे समय से मांग कर रहे हैं।
संजीव शर्मा, पुजारी,झिलमिलेश्वर महादेव मंदिर,बेहट
आवेदन पर मिलेगा कनेक्शन
बेहट में तानसेन साधना स्थली पर बिजली का कनेक्शन नहीं है तो संबंधित पुजारी या विभाग की ओर से आवेदन कर दिया जाए, हम बिजली का कनेक्शन दे देंगे।
सुनील खरे, महाप्रबंधक,ओ एंड एम, बिजली कंपनी
शीघ्र बिजली की व्यवस्था होगी
तानसेन की साधना स्थली पर बिजली की समस्या को शीघ्र ही दूर किया जाएगा। ट्रांसफार्मर से लेकर अन्य जो भी संसाधन बिजली के चाहिए, उपलब्ध कराए जाएंगे। बिजली कंपनी के अफसरों को निर्देशित कर रहे हैं।
कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर,ग्वालियर