- यात्रियों को भागदौड़ कर ट्रेन पकड़नी पड़ रही है।
Gwalior Railway News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगे कोच डिस्प्ले बोर्ड ही अब यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं। इसके चलते यात्रियों को भागदौड़ कर ट्रेन पकड़नी पड़ रही है। बीते रोज झेलम एक्सप्रेस के कोच डिस्प्ले गलत दर्शाने पर आदित्मपुरम निवासी शैलेंद्र सिंह तोमर ने रेलवे अफसरों के पास शिकायत दर्ज कराई है, जबकि इससे पहले गत दो अप्रैल को देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस की कोच पोजीशन में भी समस्या के चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ा था।
इन दिनों कोच डिस्प्ले बोर्ड यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं, जबकि कोच डिस्प्ले का मामला कई बार झांसी स्थित मंडल कार्यालय तक पहुंच चुका है। उसके बाद भी झांसी मंडल के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। बीते रोज झेलम एक्सप्रेस आदित्यपुरम निवासी शैलेंद्र सिंह तोमर के पिता झेलम एक्सप्रेस से यात्रा करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर आई, तो उसके कोच के डिस्प्ले गलत हो गए, जिसके चलते उनके पिता को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पूर्व में गत दो अप्रैल को इंदिरा नगर थाटीपुर निवासी बुजुर्ग रामलाल साहू देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस से इंदौर तक यात्रा करने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान ट्रेन के आगमन से दो मिनट पहले ही कोच डिस्प्ले शुरू हुए। रामलाल साहू का आरक्षण डी-2 कोच में था और यह पीछे की ओर दर्शा रहा था, जबकि असल में यह कोच ट्रेन में आगे की तरफ लगा हुआ था। ऐसे में उन्हें भागदौड़ कर ट्रेन पकड़नी पड़ी। इस दौरान एक युवक ने उनकी सहायता कर उनका सामान ट्रेन में चढ़ाने में मदद की थी। श्री साहू ने बाद में रेल मंत्री को ई-मेल के जरिए मामले की शिकायत की थी। इसके बावजूद व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है।