नई दुनिया प्रतिनिधि, ढोढर: ढोढर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोतवाल की झोपड़ी गांव में हृदयविदारक घटना हुई है। यहां करंट लगने से मां बेटे की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय घटित हुआ, जब दोनों मां बेटे खेत पर पानी देने के लिए गए थे। जहां बोर चलाते समय बेटा करंट की चपेट में आ गया, जिसे देखकर मां भी उसे बचाने के लिए दौड़ी और वह भी करंट की चपेट में आ गई और दोनों की एक साथ करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे के बाद जहां गांव में मातम पसर गया है। वहीं परिवार के लोगों को रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। ढोढर थाना पुलिस ने रविवार की सुबह जिला अस्पताल से पीएम के बाद दोनों मां बेटे के शवों को परिवार के लोगो को सुपुर्द कर दिया और मर्ग दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत मिलावली के गांव कोतवाल की झोपड़ी निवासी जगमोहन माली 45 वर्ष शनिवार की सुबह अपने मां जग्गो बाई 75 वर्ष के साथ अपने खेत पर गए थे और रिश्ते में भतीजे लगने वाले रामनरेश माली से यह बोलकर गए थे कि धान की तैयारी के लिए बोर चलाकर खेत में पानी भर देगे और तुम शाम को ट्रैक्टर लेकर आ जाना और ट्रैक्टर की जुताई कर देना।
खेत पर पहुंचने के बाद जगमोहन ने ट्यूबवेल चलाकर खेत पर पानी छोड़ दिया। लेकिन किसी तरह ट्यूबवेल बंद हो गई तो जगमोहन उसे फिर चालू करने के लिए स्टाटर के पास गया तो उसे बोर चलाते समय करंट लग गया। बेटे जगमोहन को करंट की चपेट आता देखकर मां जग्गो बाई भी उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ी और उसे पकड़कर हटाने लगी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना का पता शनिवार की शाम को तब चला,जब रामनरेश माली जगमोहन के कहे अनुसार शाम को ट्रैक्टर लेकर खेत पर पहुंचा। जहां उसे दोनो मां बेटे स्टाटर के पास मृत अवस्था में पड़े मिले। आनन फानन में परिवार सहित गांव के लोग दोनों मां बेटे को लेकर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया।