अजय उपाध्याय, ग्वालियर नईदुनिया। ग्वालियर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 17 जाेड़ी ट्रेनें अब 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दाैड़ेंगी। अब तक यह ट्रेनें 110-120 किमी प्रतिघंटा से चलती थीं, रफ्तार में इजाफा हाेने से सफर भी कम समय में पूरा हाे सकेगा। ये ट्रेनें एलएचबी काेच से सुसज्जित हैं। आइए जाने ग्वालियर से गुजरने वाली वह काैन सी ट्रेनें हैं, जाे अब तेज स्पीड से आपकाे अपने गंतव्य तक पहुंचाएगी।
सूत्रों की माने तो पलवल (दिल्ली) और बीना के बीच एलएचबी कोच वाली ट्रेन अब अपनी पूर्व निर्धारित गति से न चलकर 130 की अधिकतम स्पीड से संचालित होंगी। बताया जा रहा है कि मुख्यालय से एक पत्र जारी किया गया है। उन एलएचबी कोच की ट्रेन की स्पीड बढ़ाई जा रही है, जो पहले अधिकतम गति 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थीं, उन्हें अब उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-पलवल-झांसी, बीना-पलवल-बीना और ग्वालियर-पलवल-ग्वालियर के बीच अब 110 के स्थान पर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा। इसमें चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस (12621/22), हुजूर साहिब नांदेड़-हजरत निजामुद्दीन-हुजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस (12753/54), भुसावल-हजरत निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस (12405/06), रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस 12409/10), यशवन्तपुर-हजरत निजामुद्दीन-यशवन्तपुर एक्सप्रेस 12649/50, कोयम्बटूर-हजरत निजामुद्दीन-कोयम्बटूर एक्सप्रेस 12647/48), मदुरै-हजरत निजामुद्दीन-मदुरै एक्सप्रेस (12631/52) बीना-पलवल-बीना के बीच 130 से किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। तिरुपति-हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस (12707/08), उज्जैन-देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस (14309/10), हजरत निजामुद्दीन-यशवन्तपुर-हजरत निजामु़द्दीन एक्सप्रेस 12629/30 और लोकमान्य तिलक-हरिद्वार-लोकमन्य तिलक एक्सप्रेस 12171/72 ललितपुर-पलवल-ललितपुर के बीच 130 किलोमीटर प्रति घंटे, इन्दौर-देहरादून-इन्दौर एक्सप्रेस 14317/18, इन्दौर-चंडीगढ़-इन्दौर एक्सप्रेस 19307/08 व इन्दौर-अमृतसर-इन्दौर एक्सप्रेस 19325/26 ग्वालियर-पलवल-ग्वालियर के बीच 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी।
Posted By:
- Font Size
- Close
- # gwalior railway news
- # gwalior train news
- # gwalior railway station news
- # speed of 17 trains will increase
- # ministry of railways news
- # railway board news
- # gwalior highlights
- # gwalior breaking news
- # gwalior news
- # gwalior
- # ग्वालियर रेलवे न्यूज
- # ग्वालियर ट्रेन न्यूज
- # ग्वालियर रेलवे स्टेशन न्यूज
- # 17 ट्रेनाें की बढ़ेगी रफ्तार
- # रेल मंत्रालय न्यूज
- # रेलवे बाेर्ड न्यूज
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- # ग्वालियर न्यूज
- # ग्वालियर