दीपक सविता, ग्वालियर नईदुनिया। बिलासपुर मंडल के रूपौंदा-झलवारा सेक्शन के बीच इन दिनाें थर्ड लाइन का काम चल रहा है। इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ झांसी कानपुर खंड के नंदखास-मोठ, परौना स्टेशनों के बीच चल रहे इंटरलाकिंग कार्य के चलते भी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं एक दो ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। यात्रियों को इस परेशानी का सामना 22 दिसंबर तक करना होगा। इसके बाद यह परेशानी हल हो जाएगी।
बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रुपौंद-झलवारा सेक्शन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य 14 से 22 दिसंबर तक किया जाना है। इसके चलते दुर्ग-निजामुद्दीन के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को रेलवे ने रद्द करने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग- निजामुद्दीन 17 व ट्रेन नंबर 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग 18 दिसंबर को रद्द रहेगी। इसी प्रकार 14 व 21 दिसंबर को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 16 व 23 दिसंबर को जम्मूतवी से रवाना होने वाली जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं झांसी-कानपुर मार्ग के स्टेशनों के बीच लाइनों के दोहरीकरण के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके कारण ट्रेन नंबर 11807 झांसी-आगरा कैंट 12 से 22 दिसंबर तक व ट्रेन नंबर 11808 आगरा कैंट-झांसी 12 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर-बरौनी 15, 17,18,19,21, 22 दिसंबर को वाया झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा होते हुए कानपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नबंर 11124 बरौनी- ग्वालियर 15,16 ,18 ,19, 20 को बदले मार्ग से चलेगी। इन ट्रेनाें के रद्द हाेने से यात्रियाें काे खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, हालांकि 22 दिसंबर से ट्रेनें वापस बहाल हाे जाएंगी।