
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने का सपना देख रहे ग्वालियर के युवाओं के लिए आखिर वह दिन आ ही गया, जिसका वह करीब दो साल से अधिक समय से इंतजार कर रहे थे। अक्टूबर में आयोजित होने जा रही सेना भर्ती रैली का वह जिलेवार शेड्यूल जारी हो गया है। ग्वालियर के युवा 8 अक्टूबर को अग्निवीर बनने के लिए मैदान पर दौड़ेंगे। हर दिन अगल जिले की भर्ती होगी, क्योंकि अभ्यर्थियों की संख्या 73 हजार से अधिक है। सेना भर्ती रैली की तैयारी कर रहे ग्वालियर के युवकों के पास अब सिर्फ 18 दिन बचे हैं। नईदुनिया की रिपोर्ट में सबसे पहले पढ़िए सेना भर्ती रैली का पूरा शेड्यूल, कब किस जिले के युवकों की होगी शारीरिक प्रवीणता परीक्षा।
मुरार केंटोनमेंट स्थित सेना भर्ती कार्यालय से जो शेड्यूल जारी हुआ है, उसके मुताबिक पहले सभी जिलों के जनरल ड्यूटी के अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा होगी। 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जनरल ड्यूटी के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा। इसके बाद 17 अक्टूबर को मुरैना के अभ्यर्थियों के सैनिक जनरल ड्यूटी के साथ अलग-अलग जिलों के ट्रेडमैन, टेक्नीकल और लिपिक के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा। इस संबंध में अभ्यर्थियों को भी सूचित किया जा रहा है।
सैनिक- जनरल ड्यूटी:
तारीख: किस जिले के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट
7 अक्टूबर: सागर और श्योपुर
8 अक्टूबर: ग्वालियर और निवाड़ी
9 अक्टूबर: भिंड और पन्ना
10 अक्टूबर: भिंड और दतिया
12 अक्टूबर: मुरैना और दमोह
13 अक्टूबर: मुरैना और छतरपुर
14 अक्टूबर: मुरैना और टीकमगढ़
15 अक्टूबर: शिवपुरी, अशोकनगर और गुना
17 अक्टूबर: मुरैना
सैनिक- ट्रेडमैन:
17 अक्टूबर: अशोकनगर, मुरैना, छतरपुर, दतिया, गुना, ग्वालियर
18 अक्टूबर: भिंड, निवाड़ी, पन्ना, श्योपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, दमोह
19 अक्टूबर: सागर
सैनिक- टेक्निकल:
19 अक्टूबर: सभी 14 जिलों के अभ्यर्थी
सैनिक- क्लर्क:
20 अक्टूबर: सभी 14 जिलों के अभ्यर्थी
भिंड और मुरैना के अभ्यर्थी सबसे ज्यादा, हंगामा न हो, इसलिए अलग-अलग दिन में बुलाए यहां के युवक:
भिंड और मुरैना के सबसे ज्यादा युवक भर्ती रैली में शामिल होने जा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक 73 हजार में से करीब 20 हजार युवक ग्वालियर और चंबल अंचल के हैं। उपद्रव की आशंका भी है, इसके चलते भिंड और मुरैना के युवकों को एक साथ एक ही दिन नहीं बुलाया जा रहा। शेड्यूल के मुताबिक भिंड के जनरल ड्यूटी के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट 9 और 10 अक्टूबर को होगा। इनके साथ पन्ना और दतिया के युवकों का भी फिजिकल टेस्ट होगा। जबकि मुरैना के अभ्यर्थियों का चार दिन फिजिकल टेस्ट होगा। मुरैना के युवक 12, 13, 14 और 17 अक्टूबर को फिजिकल टेस्ट के लिए अलग-अलग जिले के अभ्यर्थियों के साथ बुलाए गए हैं।