ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। बीती रात भोपाल एक्सप्रेस में दोस्त को दिल्ली जाने के लिए बैठाने आए युवक ने ट्रेन को चलता देख चेन पुलिंग कर भोपाल एक्सप्रेस को आगरा एण्ड के पास रोक दिया। कोच से उतरे युवक को मौके पर मौजूद आरपीएफ स्क्वायड ने रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया थाटीपुर निवासी विशाल सिंह पुत्र विजय सिंह यादव बीती रात भोपाल एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे दोस्त को ट्रेन में छोड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचा था। लगेज अधिक होने के कारण वह कोच में चढ़ गया। जब तक वह कोच से उतर पाता उससे पहले ट्रेन चल दी। ट्रेन को चलता देख विशाल ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को आगरा एण्ड के पास रोक दिया। कोच से उतरे विशाल को मौके पर मौजूद आरपीएफ स्क्वाड ने गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया। वहीं गोंडवाना एक्सप्रेस से रायपुर से ग्वालियर आ रहे यात्री सुल्तान सिंह ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर गहरी नींद में सोता रहा। सुल्तान की नींद ट्रेन के आगरा की और रफ्तार पकड़ने पर टूटी चेन पुलिंग कर उतरे यात्री सुल्तान सिंह को मौके पर मौजूद आरपीएफ स्क्वायड ने रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया। चेन पुलिंग होने के कारण दोनों ही ट्रेनें पांच मिनट की देरी से अपने गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना हो सकी।
बिना टिकट यात्रा करते चार दर्जन से अधिक पकड़े
बीते रोज ग्वालियर सीटीआई राजीव शर्मा ने ट्रेनों में बिना टिकट सफर करने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत चार ट्रेनों में चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे चार दर्जन से अधिक यात्रियों को पकड़ा और मौके पर ही साढ़े आठ हजार रुपए का ऑनस्पॉट जुर्माना वसूल किया। एक दर्जन यात्रियों द्वारा जुर्माना नहीं भरने पर इन मुसाफिरों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया।