Gita Jayanti Express: गीता जयंती एक्सप्रेस से सात लाख के जेवर चोरी
Gita Jayanti Express शातिर चोरों ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात झांसी से ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बीच गीता जयंती एक्सप्रेस से सात लाखकीचोरीहोगई।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Fri, 09 Jun 2023 08:20:33 AM (IST)
Updated Date: Fri, 09 Jun 2023 08:39:17 AM (IST)

Gita Jayanti Express: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गर्मी के मौसम में ट्रेन में भीड़ बढ़ने के साथ ही चोर गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं। शातिर चोरों ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात झांसी से ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बीच खजुराहो से कुरुक्षेत्र जा रही गीता जयंती एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच से सात लाख रुपए कीमत के गहने पार कर दिए। ये गहने महिला यात्री के पर्स में रखे थे। चोरी को अंजाम देने के बाद चोरों ने गहने निकालकर खाली पर्स को उसी ट्रेन की पेंट्रीकार के टायलेट में फेंक दिया।
महिला ने ग्वालियर जीआरपी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर एलीट गोल्फ डी-1501 निवासी अवधेश मिश्रा पत्नी नेहा और अन्य रिश्तेदारों के साथ ससुराल खजुराहो में शादी समारोह से लौट रहे थे। बुधवार रात खजुराहो से दिल्ली लौटने के लिए गीता जयंती एक्सप्रेस के सेकंड एसी एच-ए कोच में सीट नंबर नौ, 10, 11 पर रिजर्वेशन था। नौ नंबर सीट पर अवधेश मिश्रा की पत्नी नेहा थीं। नेहा के पर्स में सात लाख रुपए कीमत के नए और पुश्तैनी गहने थे। रात में वह पर्स को पास रखकर सो गईं।
झांसी से ग्वालियर स्टेशन के बीच शातिर चोरों ने पर्स पार कर लिया। जब नेहा की नींद टूटी, तो उन्होंने देखा कि उनका पर्स नहीं है। पर्स चोरी होने का पता चलते ही परिवार ने सबसे पहले ट्रेन में चलने वाले रेलवे पुलिस फोर्स को सूचना दी। कोच से ही लगा पेंट्रीकार का कोच था। जब पर्स की छानबीन करते हुए परिवार यहां पहुंचा तो पेंट्रीकार की टायलेट के पास खाली पर्स मिला है। ट्रेन में चोरी की वारदात का शिकार हुए मिश्रा परिवार ने ग्वालियर स्टेशन पर उतरकर आधी रात को जीआरपी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।