
Theft in train: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बुंदेलखंड एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में प्रयागराज से ग्वालियर की यात्रा कर रहे एक दंपत्ति का ट्राली बैग चोरी हो गया। इस बैग में सवा लाख रुपए कीमत के जेवर रखे हुए थे। चोरी का पता तब चला, जब ट्रेन गुरुवार की सुबह झांसी पहुंची। इस दौरान ट्राली बैग गायब होने पर दंपत्ति ने ग्वालियर जीआरपी में मामले की एफआइआर दर्ज कराई है। दंपत्ति ने महोबा में ट्रेन से उतरे कुछ युवकों पर चोरी का संदेह जताया है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी मनोज कुमार अपनी पत्नी सविता कुमारी के साथ प्रयागराज से बुंदेलखंंड एक्सप्रेस के एस-2 कोच की बर्थ नंबर 52 और 53 पर ग्वालियर की यात्रा कर रहे थे। यात्री मनोज ने बताया कि प्रयागराज से चार पांंच युुवक भी कोच में चढ़े थे। ये युवक जबरन उनकी बर्थ के नीचे सामान रख रहे थे, जिसको लेकर उनकी बहस भी हुई। महोबा से पहले कुछ लोग भी इस कोच में चढ़े थे। इसी बीच दंपत्ति की नींद भी लग गई। जिन युवकों से बहस हुई थी, वे महोबा स्टेशन पर उतर गए। ट्रेन जब झांसी पहुंची, तो मनोज ने देखा कि उनका ट्रॉली बैग चोरी हो गया। बैग में झुुमका, दो सोने की अंगूठी, दो पायल सहित 14 ग्राम सोना था। ट्रेन जब ग्वालियर पहुंची तो दंपत्ति जीआरपी थाने पहुंचे और एफआइआर दर्ज कराई। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सफाई कर्मचारी की हाजिरी भरने के बदले तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आने पर गुरुवार को अपर आयुक्त विजय राज ने डब्ल्यूएचओ अशोक धौलकर को निलंबित कर दिया। अपर आयुक्त विजय राज ने बताया कि वार्ड 62 में पदस्थ विनियमित सफाई संरक्षक वीरेंद्र पुत्र प्रेम ने आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की थी कि डब्ल्यूएचओ अशोक धौलकर द्वारा हाजिरी भरने के बदले तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। वीडियो भी दिखाया था।