ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। सर्द रात में रेल चार्ड स्थित रेल इंजीनियरिंग विभाग में घुसकर छोटी लाइन की रेल पटरियों के टुकड़े व एक लोहे का स्लीपर चोरी कर ऑटो में रख रहे चोरों को मौके पर गश्त कर रहे जवानों ने दबोच लिया। साथ ही गश्ती जवानों ने ऑटोचालक को भी चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर किया है।
आरपीएफ निरीक्षक संजय सिंह आर्या ने बताया कि बीती रात आरपीएफ उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, हेड कांस्टेबल टीपेन्द्र सिंह भदौरिया नंबर पर चार नंबर यार्ड में गश्त कर रहे थे। तभी आधी रात के बाद एक ऑटो में रेलयार्ड स्थित रेल इंजीनियरिंग शाखा से कुछ सामान लोड करते हुए दिखाई दिया। ऑटो व संदिग्ध लोगों को देख मौके पर मौजूद आरपीएफ स्क्वाड ने इलाके की घेराबंदी कर चोरी किए एक रेल पटरी व लोहे के स्लीपर, नैरोगेज रेल पटरी के चार टुकड़े को ऑटो में रखते हुए दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित गौरव शाक्य निवासी चार शहर का नाका, कबाड़ की दुकान चलाने वाले चोर भजनलाल निवासी बिरलानगर व ऑटो क्रमांक एमपी आर 2250 के चालक धर्मेन्द्र गोस्वामी को दबोच को दबोच लिया। आरोपितों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
ट्रेनों से मोबाइल उड़ाने वाला चोर दबोचा
रनिंग ट्रेन से यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को जीआरपी ग्वालियर ने सीटीआर से मिली लोकेशन की सूचना पर यूपी रामपुर में उसके घर दबिश देकर चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को ग्वालियर लाया गया है और उससे पूछताछ चल रही है। जीआरपी टीआई बलराम यादव ने बताया कि दो महीने पहले सुशासन एक्सप्रेस में सफर कर ही महिला यात्री का मोबाइल चोरी हो गया था। इसकी शिकायत पीड़िता ने जीआरपी में दर्ज कराई थी। चोरी गए मोबाइल को ट्रेस करने के लिए नंबर को सीटीआर पर लगाया था। सीटीआर जांच में चोरी गया मोबाइत उपयोग किए जाने की सूचना यूपी के रामपुर से सामने आई। इसके बाद जीआरपी की एक टीम रामपुर पहुंची और छापा मारकर मोबाइल के साथ आरोपित शहनवाज अली को दबोच लिया। आरोपित को ग्वालियर लाया गया है। जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है।