- बीएमआईआर अस्पताल के डॉक्टर को फोन पर मिली धमकी
- डाक्टर ने कराई आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज
Threatening the doctor in Gwalior: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। बीआईएमआर हास्पिटल के डाक्टर को फोन पर धमकी मिलने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। यूरोलाजिस्ट डा दीपांशु शर्मा ने गोला का मंदिर में सोमवार को बीआईएमार के अधिवक्ता के साथ पहुंचकर रुद्र भदौरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। डा दीपांशु को धमकी मिलने काे लेकर डाक्टरों में काफी आक्रोश था और वह धमकी देने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की पुलिस से मांग कर रहे थे। इधर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने भी इंटरनेट मीडियो पर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए ग्वालियर में अपराध व अपराधियों के हौंसले बुलंद बताए।
डा दीपांशु का कहना था कि वह बीआईएमआर हास्पिटल गोला का मंदिर में अपनी सेवाएं देते हैं। वहां पर कांच मिल का रहने वाला एक मरीज सूर्यभान सिंह तोमर का इलाज किया था। सूर्यभान को उल्टी होने शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां पर डा दीपांशु ने उसका आपरेशन कर पथरी निकाल दी थी। लेकिन इसके बाद भी मरीज काे लाभ नहीं हुआ तो सूर्यभान के रिश्तेदार रुद्र भदौरिया ने डा दीपांशु को फोन कर खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताते हुए धमकाया। फोन पर रुद्र भदौरिया ने कहा कि तुम्हारे इलाज से मरीज को कोई लाभ नहीं हुआ और डेढ़ से दो लाख रुपये भी इलाज के नाम पर ले लिए। यदि मरीज मरा तो डाक्टर तू भी मरा। इस तरह से अभद्रता की गई। जिस पर डा दीपांशु शर्मा ने बीआईएमआर अस्पताल प्रबंधन के समक्ष फोन पर मिली धमकी की बात रखी। जिसके बाद बीआईएमआर प्रबंधन ने डा दीपांशु के माध्यम से पुलिस में धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। डा दीपांशु शर्मा का कहना था कि इस तरह से यदि धमकी डाक्टरों को मिलेगी तो भला कैसे मरीज का इलाज कर सकेंगे।