ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर की सड़कों पर वर्ष 2042 तक ट्रैफिक का भार बहुत बढ़ जाएगा। इसको देखते हुए 23 सड़कों को फोर और सिक्स लेन में तब्दील करने की आवश्यकता पड़ेगी। जिस हिसाब से निजी वाहन बढ़ रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि उनकी संख्या कम करने के लिए लोगों को सिटी ट्रांसपोर्ट मुहैया कराया जाए। ऐसे में 300 से 350 बसों को चलाना जरूरी होगा। यह जानकारी शहर के यातायात व सिटी ट्रांसपोर्ट में सुधार के लिए अधिकृत अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी (यूएमटीसी) के दल ने शनिवार को नगर निगम, पुलिस व टीएंडसीपी के अफसरों के सामने ड्राफ्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए दी। इसके अलावा तीन रिंग रोड तैयार करने का भी प्रविधान किया गया है। केंद्र सरकार की गतिशक्ति योजना के तहत इसके प्रविधान किए जाने हैं। अब कंपनी आगामी अक्टूबर माह में फाइनल रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसे जनप्रतिनिधियों के सामने रखकर अनुमति ली जाएगी।
यूएमटीसी के दल ने शहर के कुल 660 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का सर्वे किया है, जिसमें 126 वर्ग किमी इलाका साडा का भी जोड़ा गया है। बैठक में दल ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्रों में ट्रांसपोर्ट सिटी विकसित कर दो लाजिस्टिक पार्क तैयार कराना जरूरी है, ताकि व्यावसायिक वाहन शहर के अंदर प्रवेश न करें। इन पार्कों में 24 घंटे वाहनों के आवागमन के साथ ही लोडिंग-अनलोडिंग व वेयर हाउस भी तैयार करने होंगे। इसका कारण यह है कि दिल्ली से नागपुर तक बनाए जा रहे व्यावसायिक कारीडोर में ग्वालियर की अहम भूमिका है। बैठक में फ्लाईओवर, चौड़ी सड़कें, एलिवेटेड रोड, चौराहों, ट्रैफिक, लेफ्ट-राइट टर्न सुधारने जैसे बिंदुओं पर जानकारी दी गई। प्रेजेटेंशन के दौरान हवाई अड्डे व आइएसबीटी से बस द्वारा आसानी से पहुंचने की व्यवस्था की बात उठी तो निगमायुक्त किशोर कान्यालय ने आइएसबीटी, एयरपोर्ट और ट्रांसपोर्ट सिटी को आपस में जोड़ने के लिए फ्लाई ओवर को भी सर्वे रिपोर्ट में शामिल करने के निर्देश दिए।
बाहरी वाहनों के लिए आटर रिंग रोड व बाड़े से निकलेगी इंनर रिंग रोड
बैठक में बताया गया कि अभी कई बाहरी वाहन शहर के बीच से होकर दूसरे शहरों को जाते हैं। इनके लिए एक आउटर रिंग रोड तैयार करना जरूरी है। हालांकि वर्तमान में वेस्टर्न बाइपास की प्रक्रिया चल रही है, जबकि नयागांव से सिथौली होते हुए रायरू के लिए पहले से बाइपास है। ऐसे में यह आउटर रोड का काम करेगी। इसके अलावा बाड़ा क्षेत्र से होते हुए एक इनर रिंग रोड तैयार की जाएगी। वहीं दूसरी इनर रिंग रोड के लिए शिवपुरी लिंक रोड से विक्की फैक्ट्री और झांसी रोड वाली सड़क का उपयोग किया जा सकता है।
ग्वालियर में इन सड़कों का चौड़ीकरण प्रस्तावित
- फोरलेन राजपायगा रोड को फोरलेन
- लोहिया बाजार को फोरलेन
- किला गेट से सेवा नगर फोरलेन
- किला से कोटेश्वर तक फोरलेन
- सनातन धर्म मंदिर मार्ग को फोरलेऩऩिागेंडे वाली सड़क को फोरलेन
- दाल बाजार रोड को फोरलेन
- हजीरा से किला गेट तक फोरलेन
- रोशनीघर रोड को फोरलेन
- हुजरात कोतवाली रोड को फोरलेन
- एबी रोड से नूराबाद तक सिक्स लेन
- बारादरी से नैनागिर तक फोर और सिक्स लेन
- शिवपुरी लिंक रोड को सिक्स लेन
- फालका बाजार से रामदास घाटी मार्ग को फोरलेन
- लक्ष्मीगंज मार्ग को फोरलेन
- पाटनकर बाजार को फोरलेन
- भयपुरा मार्ग को सिक्स लेन
- ग्वालियर पश्चिम मार्ग को सिक्स लेन
- सागर ताल रोड को फोर लेन
- शिवपुरी-ग्वालियर रोड सिक्स लेन