Film shooting in Gwalior: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। बालीवुड फिल्म, वेब सीरीज और सीरियल में ग्वालियर की लोकेशन को पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि फिल्म लुका-छिपी, रिवाल्वर रानी, कटहल, पुन्नियिन सिलेवन सहित कई वेब सिरीज का शूट यहां हो चुका है। आने वाले दिनों में कई फिल्म, वेब सिरीज की शूटिंग होगी। इसके लिए रैकी हो चुकी है। भूल-भुलैया-3 के शूट का भी प्लान ग्वालियर में चल रहा है। इसकी रैकी टीम कर गई है। इसके साथ ही मप्र पर्यटन बोर्ड एक ऐड फिल्म तैयार करा रहा है, जो मप्र के वैभव पर आधारित है। इसके लिए एक्टर पंकज त्रिपाठी ग्वालियर पहुंचे। यह शूट आज ग्वालियर फोर्ट पर सुबह साढ़े पांच बजे से होगा। ग्वालियर में एक दिन और ओरछा में होगा 20 दिन का शूट: जून माह के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में वेब सिरीज च्दो पहियाज् का शूट होगा। इसका पूरा शूट ओरछा होना तय है, लेकिन कुछ सीन के लिए ग्वालियर की लोकेशन भी ली गई है। इसकी फाइनल रैकी भी हो चुकी है। ओरछा में इसके कई एपिसोड तैयार होना है। यह लगभग 20 दिन का शेड्यूल है।
फिल्म साहिबा का शूट दतिया में हुआ, जिसमें साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा व एक्ट्रेस राधिका ग्वालियर आए थे। इस फिल्म का गाना शूट किया गया। यह शूट दो दिन हुआ था, जिसमें तकरीबन 20 क्रू मेंबर्स आए थे। इसमें ग्वालियर से भी कुछ सह कलाकारों को अभिनय का मौका दिया गया था।
साजिद नाडियाडवाला इन दिनों सलमान खान को लेकर फिल्म च्सिकंदरज् बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग के लिए महल की आवश्यकता थी। इसके लिए उन्होंने जयविलास पैलेस को पसंद किया। सूत्रों के अनुसार शूट के लिए महल प्रबंधन ने अनुमति नहीं दी, जिस कारण यह शूट गुजरात में हुआ। यदि पैेलेस मिल जाता, तो 10 से 12 दिन का शूट ग्वालियर में होता। इसमें सलमान खान के भी ग्वालियर आने की संभावना थी।