Traffic on Maharaj bada Gwalior: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। फुटपाथियों और हाकर्स के कब्जे के कारण महाराज बाड़ा का क"बाड़ा हो चुका है। यहां करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए पेडस्ट्रियन जोन में दुकानें लगी हुईं नजर आती हैं, तो वहीं शाम के समय यहां से ट्रैफिक रेंगते हुए निकलता है। इस समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बाड़े को हाकर्स मुक्त कराया जाएगा।
नईदुनिया ने बीते रविवार के अंक में च्फिर बिगड़े हालात, सुबह से रात तक जाम ही जामज् शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इस समस्या को उजागर किया था, इसके बाद रविवार को निगम के मदाखलत अमले ने महाराज बाड़ा क्षेत्र में अनाउंसमेंट के माध्यम से हाकर्स को चेतावनी दी कि वे अपना सामान हटा लें और किसी भी प्रकार से यातायात को बाधित न करें। उपायुक्त डा. अतिबल सिंह यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल और नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देश पर रविवार को हाकर्स को अनाउंसमेंट के माध्यम से चेतावनी दी गई है।
अब निगम व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर महाराज बाड़ा को हाकर्स मुक्त बनाया जाएगा। अब बाड़े पर किसी भी प्रकार के ठेले अथवा फुटपाथ पर व्यवसाय नहीं किया जा सकेगा। वहीं सोमवार से महाराज बाड़ा पर बैठने वाले फुटपाथियों, हाथ ठेला वालों को महाराज बाड़ा स्थित जीवाजी चौक के आसपास दुकानें नहीं लगाने दी जाएंगी। इस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक पुलिस बल के साथ ही मदाखलत अमला भी मौजूद रहेगा। यहां बैठने वाले हाकर्स को शिफ्ट कराने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान हाकर्स को महावीर भवन सोढ़ी ट्रांसपोर्ट के सामने, शंकर गंधर्व महाविद्यालय, पद्मा विद्यालय के सामने स्थित हाकर्स जोन, पिछाड़ी ड्योढ़ी आदि हाकर्स जोन में शिफ्ट कराया जाएगा। इन हाकर्स को महाराज बाड़ा पर नहीं बैठने दिया जाएगा।