Traffic Police Action News: ग्वालियर (नप्र)। स्टेशन बजरिया इलाके में ट्रैफिक पुलिस ने सड़क घेरकर कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की। यहां रेस्त्रां और दुकानों के बाहर काउंटर व सामान रखकर व्यापारियों ने सड़क घेर ली थी। इससे यहां जाम के हालात बन रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने मदाखलत अमले के साथ मिलकर कार्रवाई की। इससे यहां जाम से राहत मिली। यहां पूरे दिन जाम लगता था, लेकिन अतिक्रमण हटने के बाद यहां आसानी से वाहन निकले।
शाम को जाम भी नहीं लगा। दरअसल, स्टेशन बजरिया इलाके में पड़ाव पुलिस चौकी के आसपास से लेकर माल के सामने और सड़क के दोनों तरफ आधी सड़क रेस्त्रां संचालक व दुकानदारों ने घेर रखी है। यहां रेस्त्रां संचालक और दुकानदारों ने सामान रख रखा है। यहां काउंटर रखते हैं। यहीं अपने वाहन रखते हैं। इसके बाद यहां ग्राहकों के वाहन खड़े होते हैं। इससे यहां हर रोज सुबह से रात तक जाम लगता है। शाम को ट्रैफिक लोड बढ़ने से हालात और अधिक बिगड़ने लगते हैं। शुक्रवार को ट्रैफिक प्रभारी अभिषेक सिंह रघुवंशी और उनकी टीम ने यहां मदाखलत अमले के साथ मिलकर कार्रवाई की। करीब दो घंटे तक यहां अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। कुछ गाड़ियां यहां स्थाई रूप से खड़ी थीं। इन्हें भी हटवाया गया। यहां कार्रवाई के बाद सड़क पर आसानी से वाहन गुजरे।
ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी अभियान चलाया। 145 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। इन पर 90 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
पीएम आवास योजना अंतर्गत मानपुर-2 योजना की प्रतिक्षा सूची में शामिल मलिन बस्ती के 19 हितग्राहियों को शुक्रवार को लाटरी से आवास आवंटित किए गए। आवास आवंटन प्रक्रिया के दौरान मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, सिटी प्लानर पवन सिंघल, नोडल अधिकारी अरविंद चतुर्वेदी, सहायक नोडल मनीष यादव उपस्थित रहे।