- अब डीएल निलंबित कराकर सबक सिखाएगी पुलिस
Traffic rule violation News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्मार्ट ग्वालियर का स्मार्ट ट्रैफिक...शायद ही यह कभी संभव हो। इसके पीछे खुद शहर के वाहन चालक भी जिम्मेदार हैं। यह कैसे, हम बताएंगे। शहर के ट्रैफिक को स्मार्ट बनाने के लिए शहर के 29 चौराहों पर आइटीएमएस यानि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम करीब 53 करोड़ रुपए की लागत से लगाया गया। जिसमें रेड लाइट वायलेशन डिटेक्टर से लेकर स्पीड राडार लगाया गया है। 53 करोड़ रुपए की लागत से लगाए गए आइटीएमएस भी शहर के कुछ वाहन चालकों को नहीं सुधार पाए, यहां तक कि इन्हें न चालान का डर है, न पुलिस का। यह कानून ताक पर रखकर रोज नियम तोड़ते हैं, नियम तोड़ना इनकी आदत बन चुकी है। नईदुनिया ने ऐसे वाहन चालकों की पड़ताल की, जिसमें सामने आया शहर के 463 वाहन चालक ऐसे हैं, जिन्होंने इस पूरी व्यवस्था को ही ताक पर रख दिया। सख्त कार्रवाई न होने से यह लोग मानने को तैयार नहीं हैं। नईदुनिया ने पड़ताल कर जब यह आंकड़े जिम्मेदार अधिकारियों के सामने रखे, तब वह भी चौंक गए। अब पुलिस ऐसे वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कराकर इन्हें सबक सिखाएगी।
आंकड़े...
- नईदुनिया टीम ने आइटीएमएस के आंकड़ों की पड़ताल की, जिसमें सामने आया कि 463 वाहन चालक ऐसे हैं, जिन्होंने पांच बार लाल बत्ती को तोड़ा और नियमों को ताक पर रखकर निकल गए। नईदुनिया टीम ने पड़ताल में टाप फाइव वायलेटर्स भी छांटे, जिन्होंने 7 से 8 बार तक लाल बत्ती का उल्लंघन किया।
- ट्रैफिक पुलिस ने इस साल जनवरी से नवंबर माह के बीच 11 माह में 5704 वाहन चालकों को लाल बत्ती के उल्लंघन पर पकड़ा, इनके चालान बनाए और इनसे जुर्माना वसूला। ट्रैफिक पुलिस ने इसमें से करीब एक हजार इ-चालान बनाए। जबकि बाकी चालान मैनुअली बनाए।
नियम तो बार-बार तोड़े ही जुर्माना भी नहीं भर रहे: ट्रैफिक नियम तोड़ना जिन वाहन चालकों की आदत बन चुकी है, ऐसे वाहन चालक किस तरह नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं इसका प्रमाण यह है कि ऐसे वाहन चालकों ने नियम तो बार-बार तोड़े ही इन लोगों ने जुर्माना भी नहीं भरा। इन्हें कई बार स्मार्ट सिटी की ओर से काल गया, नोटिस भी भेजे जा चुके हैं लेकिन फिर भी ऐसे वाहन चालक जुर्माना भरने को तैयार नहीं हैं।
यह हैं टाप फाइव जिनकी आदत है नियम तोड़ना:
1- अरुण सिंह यादव: एमपी07 सीजी 5155- 8 बार तोड़ी लाल बत्ती
2- दिनेश सिंह: एमपी07 सीएच 1802- 7 बार तोड़ी लाल बत्ती
3- शिवराज सिंह: एमपी07 सीइ 9563- 7 बार तोड़ी लाल बत्ती
4- भूपेंद्र सिंह गुर्जर: एमपी07 आरए 1433- 6 बार तोड़ी लाल बत्ती
5- संजीव सिंह भदौरिया: एमपी07 सीएच 2049- 6 बार तोड़ी लाल बत्ती
वर्जन:
ऐसे वाहन चालक जिन्होंने पांच बार या पांच से अधिक बार लाल बत्ती का उल्लंघन किया या किसी अन्य तरह से यातायात नियम तोड़ा, ऐसे वाहन चालकों की सूची तैयार करने के निर्देश ट्रैफिक पुलिस को देकर इन वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कराने के लिए आरटीओ को पत्र लिखा जाएगा। इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अमित सांघी, एसएसपी