Train Cancel: नवंबर-दिसंबर में ग्वालियर से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित
नवंबर माह के आखिरी सप्ताह से लेकर दिसंबर माह के पहले पखवाड़े तक ग्वालियर से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 23 Nov 2023 09:40:39 PM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Nov 2023 09:40:39 PM (IST)
नवंबर-दिसंबर में ग्वालियर से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें प्रभावितHighLights
- नवंबर-दिसंबर में ग्वालियर से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित
- नवंबर माह के आखिरी सप्ताह से कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है
- फरवरी माह तक कई ट्रेनें प्रभावित होंगी
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। भोपाल मंडल के बुदनी-बरखेड़ा रेलखंड में तीसरी लाइन के कार्य के चलते नवंबर माह के आखिरी सप्ताह से लेकर दिसंबर माह के पहले पखवाड़े तक ग्वालियर से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इस दौरान कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है, तो कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।
दिसंबर माह में मथुरा में यार्ड री-माडलिंग कार्य के चलते फरवरी माह तक कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे के अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर वस्तुस्थिति की जानकारी जरूर लें।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- ट्रेन क्रमांक 12161-62 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-आगरा कैंट एक्सप्रेस आठ और नौ दिसंबर को रद रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 14624 फिरोजपुर छावनी जंक्शन-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक और ट्रेन क्रमांक 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी जंक्शन पातालकोट एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक रद रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 22404 नई दिल्ली-पांडिचेरी एक्सप्रेस 26 नवंबर और तीन दिसंबर तथा ट्रेन क्रमांक 22403 पांडिचेरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 29 नवंबर और छह दिसंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस छह, सात दिसंबर तथा ट्रेन क्रमांक 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस आठ और नौ दिसंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 16031 चेन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस छह, सात दिसंबर और ट्रेन क्रमांक 16032 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई एक्सप्रेस आठ और नौ दिसंबर को रद रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 12687 मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस छह दिसंबर तथा ट्रेन क्रमांक 12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस 11 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल छह दिसंबर तथा ट्रेन क्रमांक 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस सात दिसंबर को रद रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस छह से आठ दिसंबर तथा ट्रेन क्रमांक 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आठ से 10 दिसंबर तक रद रहेगी।परिवर्तित मार्ग से ये ट्रेनें चलेंगी
- ट्रेन क्रमांक 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना होते हुए चलाई जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए चलाई जाएगी।