Train cancellation News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें- 18 ट्रेनें इटावा-ग्वालियर- गुना-बीना रेल खंड से संचालित होंगी
Train cancellation News:वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर झांसी से दतिया के बीच तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के लिए यार्ड री-माडलिंग का काम शुरू कराया जाएगा।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Tue, 05 Dec 2023 08:55:29 AM (IST)
Updated Date: Tue, 05 Dec 2023 08:55:29 AM (IST)
HighLights
- झांसी में यार्ड री-माडलिंग कार्य के चलते आठ ट्रेनें रहेंगी रद
- रद हुई ट्रेनों में आरक्षण कराने वाले यात्रियों को होगी परेशानी
Train cancellation News: ग्वालियर (नप्र)। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर झांसी से दतिया के बीच तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के लिए यार्ड री-माडलिंग का काम शुरू कराया जाएगा। दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में शुरू होने वाले इस कार्य के चलते रेलवे द्वारा अलग-अलग दिनों में गतिमान एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जबकि 18 ट्रेनों को ग्वालियर-दतिया-झांसी के बजाय ग्वालियर-गुना-बीना होकर संचालित किया जाएगा। वहीं ग्वालियर से बरौनी तक जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस को झांसी के बजाय भिंड-इटावा-कानपुर होते हुए लखनऊ तक भेजा जाएगा। यह व्यवस्था आगामी 10 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। उधर उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस आगामी 12 से 18 दिसंबर तक सिर्फ आगरा तक ही आएगी। ये ट्रेन आगरा से खजुराहो के बीच निरस्त रहेगी। ट्रेनें रद होने और परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण उन यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा, जिन्होंने बीच के स्टेशनों के लिए ट्रेनों में आरक्षण करा लिया है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद
- ट्रेन क्रमांक 11901 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-आगरा एक्सप्रेस 11 से 17 दिसंबर तक।
- ट्रेन क्रमांक 11902 आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस 12 से 18 दिसंबर तक।
- ट्रेन क्रमांक 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा एक्सप्रेस 11 से 17 दिसंबर तक।
- ट्रेन क्रमांक 11904 इटावा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 12 से 18 दिसंबर तक।
- ट्रेन क्रमांक 11807 व 11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा मेमू ट्रेन 17 दिसंबर को रद रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 12049 और 12050 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-निजामुद्दीन गतिमान एक्सप्रेस 16 व 17 दिसंबर।
- ट्रेन क्रमांक 22125 नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस 16 दिसंबर को।
- ट्रेन क्रमांक 22126 अमृतसर-नागपुर एसी एक्सप्रेस 18 दिसंबर को रद रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 12, 13, 15 व 17 दिसंबर को ग्वालियर से भिंड-इटावा होते हुए कानपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन क्रमांक 11124 बरौनी-ग्वालियर 10, 11, 13, 14 व 16 दिसंबर को कानपुर-इटावा-भिंड होते हुए ग्वालियर पहुंचेगी।
- ट्रेन क्रमांक 16093 चेन्नई-लखनऊ 16 दिसंबर को झांसी-कानपुर के बजाय बीना-गुना-शिवपुरी-ग्वालियर-इटावा होते हुए कानपुर जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस 11 दिसंबर को बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए ग्वालियर आएगी।
- ट्रेन क्रमांक 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16 दिसंबर को ग्वालियर-शिवपुरी-गुना होते हुए बीना पहुंचेगी।
- ट्रेन क्रमांक 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस 16 दिसंबर को बीना-गुना-शिवपुरी होते हुए ग्वालियर आएगी।
- ट्रेन क्रमांक 12137 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल 16 दिसंबर को बीना-गुना-शिवपुरी होते हुए ग्वालियर आएगी।
- ट्रेन क्रमांक 20808 अमृतसर-विशाखापत्तनम हीराकुंड एक्सप्रेस 16 दिसंबर को ग्वालियर से शिवपुरी-गुना होते हुए बीना तक जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 22686 चंडीगढ़-यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 16 दिसंबर को ग्वालियर से शिवपुरी-गुना होते हुए बीना तक जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 12630 निजामुद्दीन-यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 15 दिसंबर को ग्वालियर से शिवपुरी-गुना होते हुए बीना पहुंचेगी।
- ट्रेन क्रमांक 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 14 दिसंबर को ग्वालियर से शिवपुरी होते हुए गुना पहुंचेगी।
- ट्रेन क्रमांक 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 दिसंबर को गुना-शिवपुरी होते हुए ग्वालियर आएगी।
- ट्रेन क्रमांक 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15 दिसंबर को गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर पहुंचेगी।
- ट्रेन क्रमांक 14319 इंदौर-बरेली एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को मक्सी से बिना के बजाय गुना-शिवपुरी होते हुए ग्वालियर आएगी।
- ट्रेन क्रमांक 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस 13 दिसंबर को ग्वालियर से शिवपुरी-गुना होते हुए मक्सी पहुंचेगी।
- ट्रेन क्रमांक 00761 रेनिगुन्टा-निजामुद्दीन 13 व 15 दिसंबर को बीना-गुना-शिवपुरी होते हुए ग्वालियर आएगी।
- ट्रेन क्रमांक 00762 निजामुद्दीन-रेनिगुन्टा 15 व 17 दिसंबर ग्वालियर से शिवपुरी-गुना होते हुए बीना जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 00630 तुगलकाबाद-यशवंतपुर 16 दिसंबर को ग्वालियर से शिवपुरी-गुना होते हुए बीना पहुंचेगी।