Train Delay News: कोहरे ने रोकी राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत सहित 30 ट्रेनों की रफ्तार
Train Delay News: घने कोहरा और कड़ाके की ठंड के कारण शुक्रवार को दृश्यता 900 मीटर रही। हालात यह है कि कोहरा व ठंड के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है। ठंड ने सरपट दौड़ती ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लगाने का काम किया है।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Sat, 20 Jan 2024 08:41:45 AM (IST)
Updated Date: Sat, 20 Jan 2024 08:41:45 AM (IST)
HighLights
- घने कोहरा और कड़ाके की ठंड के कारण शुक्रवार को दृश्यता 900 मीटर रही
- राजधानी, शताब्दी, और वंदे भारत जैसी सुपर फास्ट ट्रेन की रफ्तार भी थम गई है
Train Delay News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। घने कोहरा और कड़ाके की ठंड के कारण शुक्रवार को दृश्यता 900 मीटर रही। हालात यह है कि कोहरा व ठंड के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है। ठंड ने सरपट दौड़ती ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लगाने का काम किया है। राजधानी, शताब्दी, और वंदे भारत जैसी सुपर फास्ट ट्रेन की रफ्तार भी थम गई है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन से करीब 30 ट्रेनें विलंब से चलीं। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, कई यात्रियों ने ट्रेनों की लेट लतीफी और कड़ाके की ठंड को देखते हुए अपनी यात्रा ही रद्द कर दी।
यह ट्रेनों चलीं देरी से
दिल्ली की ओर से आने वाली वंदे भारत करीब ढाई घंटे, राजधानी एक्स्प्रेस करीब डेढ़ घंटे की देरी से चली। जबकि कुरूक्षेत्र एक्सप्रेस 8 घंटे 25 मिनट, महाकौशल दो घंटे 56 मिनट ,सचखंड एक्सप्रेस 5 घंटे 37 मिनट, झेलम एक्सप्रेस 7 घंटे 47 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 7 घंटे 20 मिनट, केरला एक्सप्रेस 2 घंटे 31 मिनट, तेलंगाना एक्सप्रेस 8 घंटे 36 मिनट, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 2 घंटे 57 मिनट की देरी चलीं। वहीं झांसी की ओर से आने वाली ट्रेन में सबसे ज्यादा देरी से कुरूक्षेत्र एक्सप्रेस 15 घंटे 48 मिनट विलंब से चली है। जबकि दुर्ग एक्सप्रेस 6 घंटे और गोवा एक्सप्रेस 4 घंटे तथा वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घंटे 31 मिनट, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 2 घंटे 6 मिनट की देरी से चली।